#2 समरस्लैम का हिस्सा नहीं होंगे द अंडरटेकर और जॉन सीना
अंडरटेकर और जॉन सीना WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। ये दोनों ऐसे स्टार्स हैं जिनके बारे में उन्हें भी पता होगा जो WWE नहीं देखता। इसलिए WWE के टॉप-4 पीपीवी में उनका ना होना हैरानी की बात है।
समरस्लैम के लिए केवल दो हफ्ते बाकी है और उसके पहले ऐसी खबरें है कि दोनों स्टार्स उस शो का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों रैसलर्स का जिक्र ही ढेरों दर्शकों को शो की ओर खींच सकता है। अगर ये अफवाह सच हुई तो कई फैंस को दुख होगा।
Edited by Staff Editor