#1 रैसलमेनिया 35 में द रॉक से भिड़ेंगे रोमन रेंस
द रॉक WWE के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं और इसलिए दर्शकों को उनसे जुड़ी बातें और अफवाहें सुनने में मजा आता है। WWE उनकी मदद से रोमन रेंस को एक बड़ा पुश दे सकती है। डेव मेल्टज़र के अनुसार द रॉक रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में रोमन रेंस से लड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा या नहीं लेकिन इस मैच के न होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इस अफवाह के सच होने से द रॉक और रोमन रेंस दोनों को फायदा होगा और वहीं रैसलमेनिया 35 में द रॉक की वापसी से दर्शकों को भी खुशी होगी। लेकिन रॉयल रम्बल 2015 में द रॉक की वापसी से रोमन रेंस की जीत पर असर पड़ा था। डर इस बात का है कि कहीं ये चाल उल्टी न पड़ जाए। लेखक: जितेश पुरी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी