रेसलमेनिया (Wrestlemania) एक ऐसा इवेंट है जिसके लिए बड़े और दिग्गज सुपरस्टार्स कई महीनों पहले ही अपनी कमर कसते हुए फैंस के लिए मैचों को दिलचस्प बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं। ऐसे कई नामी और सफल सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका Wrestlemania रिकॉर्ड उनकी उम्मीद से कहीं खराब है।कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका जीत प्रतिशत बहुत ज्यादा खराब रहा है, लेकिन इस बीच ऐसे भी नाम हैं जिन्हें आज तक Wrestlemania में जीत नसीब नहीं हो पाई। Wrestlemania 37 के मैच कार्ड में शामिल कुछ रेसलर्स ऐसे हैं जिन्हें अभी तक साल के सबसे बड़े शो में जीत नसीब नहीं हुई है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Wrestlemania 37 में जरूर होनी चाहिएइस आर्टिकल में हम Wrestlemania 37 के कार्ड में शामिल ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो आज तक शो में जीत नहीं सके हैं। इस लिस्ट में ऐसे भी कई सुपरस्टार्स के नाम हैं, जिन्हें देख आप चौंक उठेंगे।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातेंWWE Wrestlemania 37 में यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रिडलIt's official.@WWESheamus will challenge @SuperKingofBros for the U.S. Championship at #WrestleMania pic.twitter.com/ElXmeJImei— WWE on FOX (@WWEonFOX) March 30, 2021रिडल एक सफल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट भी रहे हैं, लेकिन साल 2014 में उन्होंने प्रो रेसलिंग में आने का निर्णय लिया। कुछ साल इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने के बाद 2018 में उन्होंने WWE के साथ डील साइन की। NXT में अच्छे प्रदर्शन का ही नतीजा था कि मई 2020 में मेन रोस्टर डेब्यू करने के एक साल के अंदर वो कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।इस साल रिडल अपना Wrestlemania डेब्यू कर रहे हैं, जहां उन्हें पूर्व WWE चैंपियन शेमस के खिलाफ अपने यूएस टाइटल को डिफेंड करना है। रिडल Elimination Chamber 2021 पीपीवी में चैंपियन बने थे और अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की चुनौती को पार करते हुए अपने पहले टाइटल डिफेंस में सफल होंगे या नहीं।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे खतरनाक पलWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।