4)बिग शो - Extreme Rules 2015
Ad
साल 2015 के अप्रैल महीने में रोमन रेंस की दुश्मनी दोबारा बिग शो से शुरू हुई और Extreme Rules 2015 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा गया। दोनों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली और मैच के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस ने अनाउंस टेबल के ऊपर बिग शो को जोरदार स्पीयर लगाया था। बिग शो नीचे गिरे हुए थे और उसके बाद रेंस ने अनाउंस टेबल को उनके ऊपर पलट दिया था। जायंट सुपरस्टार रेफरी के 10-काउंट करने तक खड़े नहीं हो पाए, इसलिए रेंस को विजेता घोषित किया गया।
Edited by Aakanksha