2)शेन मैकमैहन और 1)ड्रू मैकइंटायर - Extreme Rules 2019
Ad
Ad
साल 2019 के मई महीने में रोमन रेंस की दुश्मनी शेन मैकमैहन से शुरू हुई। उस दौरान Super Showdown पीपीवी में उनका मैच हुआ, जिसमें ड्रू मैकइंटायर के दखल के बाद मैकमैहन ने जीत प्राप्त की थी। वहीं Stomping Grounds में रेंस ने मैकइंटायर को हराया और उससे अगले Raw एपिसोड में मैकमैहन और मैकइंटायर ने रेंस पर अटैक कर दिया था। अगले ही पल रेंस के बचाव में द अंडरटेकर बाहर आए थे।
Extreme Rules 2019 के लिए रोमन रेंस-अंडरटेकर vs मैकइंटायर-मैकमैहन नो होल्ड्स बार्ड टैग टीम मैच को बुक किया गया। इस मैच में इलायस का दखल भी देखने को मिला, लेकिन अंत में जीत रेंस और अंडरटेकर की टीम को मिली थी।
Edited by Aakanksha