8 क्रिस जैरिको
: ये देखते हुए कि क्रिस और जॉन WWE के 2 सबसे पुराने सुपरस्टार्स हैं, ये बात काफी हैरान कर देती है कि क्रिस ने जॉन को सिर्फ 2 बार ही हराया है। एक बार जुलाई 2002 में स्मैकडाउन पर तो वहीं दूसरी बार नवम्बर 2009 में बिग शो के साथ एक ट्रिपल थ्रेट मैच के समय। रोमन रेंस: जैरिको की ये जीत जनवरी 2017 में रॉ पर थी, जहां इन्होंने रोमन को यूनाइटेड स्टेटस टाइटल के लिए तब हराया था, जब वो केविन ओवंस के साथ एक टैग टीम बनाकर रोमन के साथ लड़ रहे थे।
Edited by Staff Editor