7 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक ने जब दूसरी बार वापसी की तब उन्होंने समरस्लैम 2014 के मेन इवेंट में जॉन सीना को हराया था, जबकि अपनी पहली पारी में उन्होंने स्मैकडाउन के 2 एपिसोड्स और बैकलैश 2003 में सीना को चारों खाने चित किया हुआ है। रोमन रेंस: रोमन और बीस्ट 3 बार टेलीवाइज़्ड WWE मैचेज़ में लड़े हैं। इनमें सबसे हालिया था समरस्लैम 2017 जहां समोआ जो, रोमन, स्ट्रोमन और बीस्ट टाइटल के लिए लड़े थे। इस मैच में बीस्ट ने रोमन को पिन किया हुआ है।
Edited by Staff Editor