6 डीन एम्ब्रोज़
: डीन एम्ब्रोज़ ने सितंबर 2016 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड पर सीना को एकदम स्पष्ट रूप से हराया था। इसके 2 हफ्ते बाद ही इन्होंने स्टाइल्स को टाइटल के लिए नो मर्सी पर चैलेंज किया था। रोमन रेंस: जबसे शील्ड का विघटन हुआ है तबसे रोमन और डीन कई बार लड़े हैं, लेकिन बैटलग्राउंड 2016 में सैथ रॉलिन्स के साथ एक अॉल शील्ड मैच में इन्होंने रोमन पर पिनफॉल पाई थी।
Edited by Staff Editor