1 द मिज़
: मिज़ ने फैंटास्टिक 5 जीत सीना पर दर्ज की हैं, जिन्हें उन्होंने जुलाई 2010 से नवम्बर 2011 के बीच पाई थी। इनमें सबसे कमाल थी रैसलमेनिया 27 के मेन इवेंट पर जीत प्राप्त करना। रोमन रेंस: भले ही 5 साल बाद सही पर जनवरी 2018 में मिज़ ने रोमन को चित करके इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप उनसे जीत ली। इसके रीमैच में बो डैलस और कर्टिस एक्सल के इन्टरफेरेंस की वजह से मिज़ ने इन्हें दूसरी बार हरा दिया। लेखक: डैनी हार्ट अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor