न्यू जापान प्रो रैसलिंग कंपनी और इसके चैंपियंस के बारे में पूरी जानकारी

न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सफर को कई साल हो गए हैं। वहीं कंपनी ने भी न्यू जापान इतिहास में रैसल किंगडम में दो हफ्ते पहले शानदार इवेंट होस्ट किया है। इस इवेंट में काज़ूचिका बनाम टेटसूया नाइतो मैच ने हैडलाइन किया था। को-मेन इवेंट में कंपनी के सबसे बड़े स्टार कैनी ओमेगा और प्रोफेशनल रैसलिंग के दिग्गज सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने मोमेंटम हासिल किया था। रैसल किंगडम 12 ने 34,995 ऑडियंस को आकर्षित किया था, जोकि 15 साल में पहली बार कंपनी में इतना ज्यादा क्राउड शामिल हुआ था। न्यू जापान की स्ट्रीमिंग 35% तक छू चुकी है, जिसके अब तक 25,000 सब्स्क्राइबर हो चुके हैं। NJPW की अंतरराष्ट्रीत स्तर पर कामयाबी में जैरिको का बहुत बड़ा हाथ है। जैरिको और कैनी ओमेगा के बीच हुए मैच की वजह से ही सारी दुनिया में NJPW की बातें हो रही है। NJPW अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग तरीकों से चलती है। वो WWE के मंडे नाइट रॉ की तरह हर हफ्ते के एपिसोड के मुताबिक नहीं चलता। NJPW के दो मेन शो होते हैं, जोकि WWE के विपरीत है, रोड टू...(पीपीवी का नाम)शो और मेन पीपीवी स्टाइल शो। रोड टू शो में हाउस शो, मैचअप और लिमिटेड स्टोरी भी हो सकती हैं। NJPW के इंटरनेशनल फैंस केवल मेन पीपीवी इवेंट को सोशल मीडिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस और विज्ञापन द्वारा ही देख सकते हैं। दरअसल NJPW के बाहरी रैसलिंग कंपनी के साथ भी रिश्ते हैं, जैसे कि ROH, जिनकी स्टोरीलाइंस और इवेंट्स साल में एक बार अक्सर जरूर होते हैं। जोकि आपको बताएगा कि ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसा टाइटल रैसल किंगडम इवेंट के साथ क्यो डिफेंड करता है। वहीं न्यू जापान का इवेंट तीन दिन तक चल सकता है। प्रमोशन में कई सारे टाइटल हैं। ये हैं NJPW के चैंपियन की लिस्ट: IWGP हैवीवेट चैंपियन: काज़ूचिका ओकाडा IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन: हिरोशी तानाहाशी IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन: कैनी ओमेगा NEVER ओवनवैट चैंपियन: हिरोकी गोटो IWGP टैग टीम चैंपियंस: लॉस इंगोबर्नेबल्स डी जेपॉन (एविल और सानाडा) IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियन: विल ऑस्प्रे IWGP जूनियर टैग टीम चैंपियंस: द यंग बक्स (मैट जैक्सन और निक जैक्सन) NEVER ओवनवैट 6-मैन टैग टीम चैंपियनशिप: बुलट क्लब (बैड लक फेल, टामा टोंगा और टांगा लोओ) IWGP, NJPW का ही हिस्सा है, द इंटरनेशनल रैसलिंग ग्रां प्री। इस टाइटल को IWGP टूर्नामेंट के फाइनल में 12 जून, 1987 में शुरू किया गया था। NEVER इन सभी नामों से जुड़कर एक शब्द बना है, “न्यू ब्लड,” “इवोल्यूशन”, “वेलिएंटली”, “इटरनल” और “रेडीकल।” ये NJPW के इवेंट की सीरीज थी, जिसमें यंग और नए टैलेंट और बाहर से आए हुए रैसलर्स को कंपनी में शामिल नहीं किया जाता। IWGP जूनियर हैवीवेट और IWGP जूनियर हैवीवेट टैग टीम डीविजन में केवल 100 किलोग्राम के लोग ही शामिल हो सकते हैं। दरअसल पहले भी बताया गया था कि NJPW को इतनी आसानी से फॉलो नहीं किया जा सकता। 1 दिसंबर, 2014 को पहली बार NJPW वर्ल्ड लॉन्च हुआ था, जिसके वीडियो स्ट्रीमिंग का सब्सक्रिप्शन न्यू जापान प्रो-रैसलिंग द्वारा स्वीकार किया गया था। NJPW वर्ल्ड थोड़ा WWE नेटवर्क के ही समान है, जो प्राइमरी इवेंट्स को लाइव दिखाता है, जिसमें पीपीवी और रोड टू इवेंट के साथ-साथ NJPW की एतिहासिक टीवी कार्यक्रम भी शामिल हैं। NJPW केवल इंटरनेशनल फैंस के लिए ही है। इसका लॉन्च 2014 में हुआ था और इसमें कई सारे रूल्स भी लागू कर दिए गए थे, जिसमें कोई भी अलग भाषा का प्रयोग नहीं करेगा और ज्यादा फ्रैंडली सर्विसेज भी नहीं देगा। NJPW वर्ल्ड की फीस है ¥999 ($9 USD.)। इसमें इगंलिंश कमेंट्री के साथ, कई लाइव इवेंट की सर्विस दी जाती है। NJPW ने अपने शो को अगस्त के महीने तक रिलीज कर दिए थे। इसमें कई टीवी लाइव और आईपीपीवी दिखाए जाएंगे, जोकि न्यू वर्ल्ड जापान में भी दिखाए जाएंगे। दरअसल अगले NJPW इवेंट की नई शुरुआत की तीन तारीख निकली हैं, जिसमें ये इवेंट एयर किया जाएगा। वो हैं 27, 28 जनवरी या फिर 10 फरवरी। इन तीनों शो हिरोशी तानाहाशी बनाम मिनोरू सुजुकी का IWGP इंटरकॉन्टीनेंटल के लिए और कैनी ओमेगा बनाम जे व्हाइट का IWGP यूनाइटेड स्टेट्स हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए और काजूचिका ओकाडा बनाम सनाडा का IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। 25 मार्च को NJPW ‘स्ट्रॉन्ग स्टाइल इवोल्वड’ को होस्ट करेगा, जोकि केलीफोर्निया के लॉन्ग बीच पर होगा। लेखक- ल्यूक मॉर्गन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications