WWE चैंपियनशिप बेल्ट्स का पूरा इतिहास

flairpose-1470067543-800

प्रोफेशनल रैसलिंग में ढेर सारी बेल्ट्स हैं जिनमें से कई दिखने में अच्छे हैं और कुछ ज्यादा अच्छे नहीं है। लेकिन एक सवाल जो सभी के दिमाग में होता है, क्या इन बेल्ट्स में असली सोना होता है? इसका जवाब सरल नही है और इसे जानने के लिए सवाल की गहराई तक जाना पड़ता है। इसकी शुरुआत हम "द बिग गोल्ड बेल्ट" से करते हैं। रिक फ्लेयर पहली बार द बिग गोल्ड बेल्ट लेकर आए थे। वें इसे NWA में NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लाए थे और इसे फिर एक कंपनी जिसका नाम क्रमरिन था, उसने इसे "द रिक फ्लेयर बिग गोल्ड" नाम दिया। उस समय ज्यादा कंपनी रैसलिंग बेल्ट नहीं बनाया करती थी, वें केवल बेल्ट की बक्कल बनाती थी। इसलिए इस बेल्ट का लेदर काम एकदम सादा था और बेल्ट के पीछे बोल्ट से बचने का कोई जुगाड़ नहीं था। द क्रमरिन बिग गोल्ड बेल्ट के नाम से मशहूर ये बेल्ट, एक बेहद ही खूबसूरत बेल्ट है। ये पहले लाल और भूरे रंग में थी जिसके ओर सफ़ेद सिलाई की गयी थी। इसमें गहने भी लगे हुए थे- बैकग्राउंड इसका चांदी का था जिसपर सोने और गहने के कारीगरी थी। इसके NWA के ग्लोब की जगह लाया गया था। nwa1main-1470067795-800 जब NWA और WCW की राहें अलग हुई तब ये WCW का हो गया। कईयों का मानना था कि बिग गोल्ड बेल्ट का लेदर काले रंग का है, लेकिन ये गलत है। दरअसल इस बेल्ट को इतना पीटा गया, घसीटा गया और शायद इसपर शराब गिरी जिसकी वजह से इसका ऐसा रंग हुआ। महीनों तक बॉबी हीनं इस बेल्ट को टीवी पर लेकर आते रहे और कहा कि इस बेल्ट का असली मालिक WWF में जाएगा। इसके बाद रिक फ्लेयर इस बेल्ट को लेकर WWF में पहुँच गए। इसके बाद बेल्ट के मालिकाना हक़ को लेकर WCW और रिक फ्लेयर के बीच क़ानूनी जंग छिड़ गई। फ्लेयर ने बेल्ट के पैसे और डिपोजिट भरते हुए कहा कि उनके हारने के बाद ये उनके पास वापसी आ जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए वें बेल्ट के साथ WWE पहुँच गए। इसलिए WCW को नया चैंपियनशिप बेल्ट बनाना पड़ा। ये काम उनके लिए रेग्गी पार्क ने किया जो क्रमरिन के उल्ट प्रोफेशनल बेल्ट बनाने वाले आदमी थे। इसका डिजाईन बिल्कुल सरल था और ये अक्सर वेडर और रोन सिमन्स के पास हुआ करती थी जो पहले अफ्रीकन-अमेरिकन वर्ल्ड चैंपियन थे। इसका इस्तेमाल 1991-93 तक किया गया। लोगों का इस्तेमाल किसी क़ानूनी झगडे से बचने के लिए किया गया था। wcw_world_champion_4-1470068373-800 रिक फ्लेयर के WCW में जाते ही इस बेल्ट पर WCW का अधिकार हो गया। इसलिए WWE ने इसकी कमियों को दूर करते हुए बड़ा बेल्ट बनवाया, लेकिन दर्शकों को पता चल गया कि ये बिग गोल्ड बेल्ट नहीं है। ये रही बिग गोल्ड बेल्ट का इतिहास - रिक फ्लेयर NWA/WCW/ क्रुरिन बिग गोल्ड(ड्यूल प्लेट) (क्रुरिन) (डेब्यू- 1991) - वेगास बिग गोल्ड (रेग्गी पर्क्स) (1991) - ऑल गोल्ड कास्ट कॉप (2000-2001) - कास्ट बिग गोल्ड "रॉ वर्ल्ड टाइटल" (2002-2003) - WWE 3D बिग गोल्ड (जमार) (2003-2011) - WWE मिल्लिकान बिग गोल्ड (डेव मिल्लिकान) (2011) - WWE 3D बिग गोल्ड (जमार) (2011-2012) - मिल्लिकान ने WWE 3D बिग गोल्ड (डेव मिल्लिकान) (2012-अभी तक) डेव मिल्लिकान अब WWE के लिए सभी बेल्ट बनाते हैं। मिल्लिकान ने कहा, "WWE टीवी पर दिखाए जानेवाले अधिकतर बेल्ट मेरे हैं। चाहे वो WWE टाइटल हो, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, बिग गोल्ड बेल्ट हो या फिर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप।" hqdefault-1470069756-800 इसके बाद 2013 के अंत तक WWE चैंपियनशिप और द वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एक हो गई और ये WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बनी। लेकिन फिर 2014 में WWE नेटवर्क ने नया लोगो लाया और इसलिए थोड़े बदलाव करने पड़े। इसलिए नए बेल्ट तक 2013 वाले का ही इस्तेमाल किया गया और समरस्लैम 2014 के बाद नया बेल्ट आया। इस बेल्ट को ऑरेंज काउंटी चोप्पेर्स ने बनाया और इसके बनने की प्रक्रिया यहाँ देखी जा सकती है:

Ad
youtube-cover
Ad
9432271437_9e228a230f_b-1470069485-800

ऐसा कहा जाता है कि लोगो के लिए फ्लक्स डायमंड का इस्तेमाल किया गया। विंस मैकमैहन के मुताबिक ये बेल्ट "पुराने और नए" को जोड़कर बनाई गई है। क्या WWE की बेल्ट असली होती है? ये रहा इसका जवाब- हर चैंपियन को दो बेल्ट दी जाती है। एक असली सोने की बेल्ट जिसे स्टार अपने घर पर रखता है और दूसरी सोने के पानी से बनी हुई जिसे लेकर स्टार घूमता है। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications