WWE चैंपियनशिप बेल्ट्स का पूरा इतिहास

flairpose-1470067543-800
nwa1main-1470067795-800
Ad

जब NWA और WCW की राहें अलग हुई तब ये WCW का हो गया। कईयों का मानना था कि बिग गोल्ड बेल्ट का लेदर काले रंग का है, लेकिन ये गलत है। दरअसल इस बेल्ट को इतना पीटा गया, घसीटा गया और शायद इसपर शराब गिरी जिसकी वजह से इसका ऐसा रंग हुआ। महीनों तक बॉबी हीनं इस बेल्ट को टीवी पर लेकर आते रहे और कहा कि इस बेल्ट का असली मालिक WWF में जाएगा। इसके बाद रिक फ्लेयर इस बेल्ट को लेकर WWF में पहुँच गए। इसके बाद बेल्ट के मालिकाना हक़ को लेकर WCW और रिक फ्लेयर के बीच क़ानूनी जंग छिड़ गई। फ्लेयर ने बेल्ट के पैसे और डिपोजिट भरते हुए कहा कि उनके हारने के बाद ये उनके पास वापसी आ जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए वें बेल्ट के साथ WWE पहुँच गए। इसलिए WCW को नया चैंपियनशिप बेल्ट बनाना पड़ा। ये काम उनके लिए रेग्गी पार्क ने किया जो क्रमरिन के उल्ट प्रोफेशनल बेल्ट बनाने वाले आदमी थे। इसका डिजाईन बिल्कुल सरल था और ये अक्सर वेडर और रोन सिमन्स के पास हुआ करती थी जो पहले अफ्रीकन-अमेरिकन वर्ल्ड चैंपियन थे। इसका इस्तेमाल 1991-93 तक किया गया। लोगों का इस्तेमाल किसी क़ानूनी झगडे से बचने के लिए किया गया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications