WWE चैंपियनशिप बेल्ट्स का पूरा इतिहास

flairpose-1470067543-800
hqdefault-1470069756-800

इसके बाद 2013 के अंत तक WWE चैंपियनशिप और द वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एक हो गई और ये WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बनी। लेकिन फिर 2014 में WWE नेटवर्क ने नया लोगो लाया और इसलिए थोड़े बदलाव करने पड़े। इसलिए नए बेल्ट तक 2013 वाले का ही इस्तेमाल किया गया और समरस्लैम 2014 के बाद नया बेल्ट आया। इस बेल्ट को ऑरेंज काउंटी चोप्पेर्स ने बनाया और इसके बनने की प्रक्रिया यहाँ देखी जा सकती है:

youtube-cover
9432271437_9e228a230f_b-1470069485-800

ऐसा कहा जाता है कि लोगो के लिए फ्लक्स डायमंड का इस्तेमाल किया गया। विंस मैकमैहन के मुताबिक ये बेल्ट "पुराने और नए" को जोड़कर बनाई गई है। क्या WWE की बेल्ट असली होती है? ये रहा इसका जवाब- हर चैंपियन को दो बेल्ट दी जाती है। एक असली सोने की बेल्ट जिसे स्टार अपने घर पर रखता है और दूसरी सोने के पानी से बनी हुई जिसे लेकर स्टार घूमता है। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now