केविन ओवंस का विलन से फेस बनना उनके करियर के लिए अच्छा साबित हो सकता है

jeriko-1478581497-800

स्पोर्ट्सकीड़ा के फीचर लेखक टॉम क्लार्क ने 19 जुलाई को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बखूब ही समझाया था, जब ड्राफ्ट में पहली बार यह चैंपियनशिप दिखाई गयी थी। उन्होंने कहा था, "WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप की कोई बुनियाद नहीं है यह एक नया कॉन्सेप्ट है इसीलिए WWE की यह जिम्मेदारी है कि यह इस टाइटल की छवि बनाए। सही बुकिंग और कंपनी की तरफ से ध्यान मिलने से इस टाइटल की अहमियत को बढ़ाया जा सकता है।" हालांकि उन्होंने यह बात किसी दूसरी वेबसाइट के लिए लिखी थी मगर यह बात सच साबित हुई है और इस टाइटल की तरफ कंपनी की लापरवाही से केविन ओवन्स का घाटा हुआ है। सभी दर्शक तैयार थे कि फॉर्मर NXT चैंपियन केविन इस न्यू एरा के लीडर बने और मेन इवेंट प्लेयर बने और कंपनी को डोमिनेट करें। भले ही यह टाइटल उन्हें हाथ में थमाया गया था लेकिन सभी हालात इस मुताबिक़ थे कि केविन ओवन्स आगे बढ़ें और WWE पर राज करें। फिन बैलर से यह स्पॉट लेने के बाद अगर WWE ने कुछ गलत किया है तो यह कि उन्हें साथी के तौर पर क्रिस जेरिको दे दिया। इस वजह से केविन ओवन्स के चैंपियन होने की अहमियत कम हो चुकी है और उन्हें WWE मंडे नाईट रॉ के ढलते समय का मुख्य कारण बना के रख दिया है। बदकिस्मती इस बात की है कि केविन ओवन्स आज भी कंपनी के एक शानदार विलन हैं मगर क्रिस जेरिको बिना टाइटल के यह काम उनसे अच्छा करने में सफल हो रहे हैं। ओवन्स को जॉन सीना को टक्कर देते हुए देखने के बाद, सिजेरो से भिड़ने के बाद, डीन एम्ब्रोज़ के साथ एक अच्छा शो पेश करने के बाद क्रिस जेरिको के साथ घूमना उनके टाइटल रन के लिए उल्टा ही साबित हो गया है। क्या एक बेबी फेस बनने से केविन को एक ब्रांड चैंपियन के रूप में सफलता मिल सकती है? हो सकता है ऐसा करने से रॉ में फिर से उबार आ जाए जो कि रोमन के फेस बनने से अँधेरे में चले जा सकती है। हैल इन ए सेल के बाद एक बार फिर रोमन और केविन को मेन इवेंट पिक्चर में लाने की तैयारी की जा रही है और क्रिस जेरिको और सैथ रोलिन्स को इसमें सपोर्टिंग एक्टर बनाने की तैयारी चल रही है। एक समय में ऐसा पेश किया जाता था कि सैथ रॉलिन्स अथॉरिटी और जे एंड जे सिक्योरिटी के बिना नहीं जीत पाएंगे और ठीक उसी तरह अब यह दिखाया जाता है कि केविन अपने सबसे अच्छे दोस्त क्रिस जेरिको के बिना नहीं जीत पाते हैं। इसमें बदलाव करना जरुरी है क्योंकि ऐसा करते करते WWE यूनिवर्सल टाइटल से ध्यान हट गया है। माना कि मैं केविन को एक हील के तौर पे पसंद करता हूँ मगर वो अभी सक्षम साबित नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि बाजी क्रिस मार ले जा रहे हैं। हॉलीवुड हल्क होगन WCW टाइटल अपने पास नहीं रख पाते अगर उनके पास मदद नहीं होती न्यू वर्ल्ड आर्डर के मेंबर्स की। यहाँ तक कि रिक फ्लेयर भी अपने पास 16 बार टाइटल नहीं रख पाते अगर उनको समय समय पर फोर होर्समैन की मदद नहीं मिलती। लेकिन उनमें और केविन में फर्क यह था कि हल्क और रिक यह साबित कर चुके थे कि वे अकेले भी सक्षम हैं और टिक सकते हैं मगर केविन ने फिलहाल यह साबित नहीं किया है। ओवन्स को एक बार साबित करना होगा और हमेशा के लिए यह साबित करना होगा कि वे एक काबिल चैंपियन हैं और वे इस टाइटल को रखने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि अभी क्रिस जेरिको उनके टाइटल रन से काफी दूर हैं लेकिन अपने बेस्ट फ्रेंड को धोखा देने की कहानी की मदद से केविन एक अच्छे बेबी फेस बन सकते हैं और एक अच्छे चैंपियन भी। अगर केविन ओवेन्स को ऊपर ले जाना है तो उनको क्रिस से बेहतर साबित करना होगा लेकिन फिलहाल वे रोमन रेंस से भी बेहतर नहीं हैं। बेबी फेस टर्न से उन्हें एक मजबूत किरदार मिलेगा जिससे वे आगे जाकर क्रिस जेरिको, ब्रॉक लेसनर, रुसेव जैसे खिलाड़ियों से लड़ पाएंगे और हो सकता है सामोआ जो से भी जब वे मेन रोस्टर में आ जाएंगे। यह तरकीब आजमाने लायक है। यह कोशिश करने से WWE कुछ हारेगा नहीं। अगर WWE यूनिवर्सल टाइटल को एक बड़ा टाइटल साबित करना है तो इसके चैंपियन को भी ऐसा होना चाहिए जो बाकियों से बेहतर हो लेकिन अभी के समय में रेंस, जेरिको और कुछ हद तक रुसेव और रॉलिन्स इस थ्योरी को गलत साबित कर रहे हैं। केविन ओवेन्स को फैन फेवरेट बनाओ और देखो क्या होता है। हो सकता है यह कंपनी का 2017 का सबसे सही कदम साबित हो वो भी दोनों ब्रांड के लिए ख़ास तौर पर उस इंसान के लिए जो अभी बेल्ट थामा हुआ है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now