WWE के इतिहास के कुछ सबसे सफल भारतीय रैसलर

461df-1511174735-800

# 4 द ग्रेट खली

7ba83-1511174767-800

इस लिस्ट का पहला रैसलर जिसकी विरासत ही नहीं बल्कि राष्ट्रीयता भी भारतीय थी यानि कि जो पूर्ण रूप से एक भारतीय ही था, वो द ग्रेट खली ही थे। द ग्रेट खली 2006 में WWE के पटल पर पहली बार आये और जल्द ही इस कंपनी के इतिहास के सबसे प्रसिद्ध भारतीय रैसलर बन गए।

यह पंजाबी जायंट, वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीतने के साथ ही कई हाई प्रोफाइल मुकाबलों में शामिल रहा जिनमें अंडरटेकर, बतिस्ता और यहां तक कि ट्रिपल एच से हुआ इनका मुकाबला भी शामिल है।

WWE में हमने अंतिम बार खली को अप्रत्याशित वापसी करते तब देखा था जब वे रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जिंदर महल को उनके WWE चैंपियनशिप टाइटल बचाने में मदद करने के लिए आये थे।

App download animated image Get the free App now