Hell in a Cell में रैंडी ऑर्टन vs रूसेव के मैच में हो सकता है बड़ा बदलाव

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के हालियो एपिसोड के दौरान डेव मैल्टजर ने बताया कि रूसेव और रैंडी ऑर्टन के बीच हैल इन ए सैल में होने वाले मैच में कोई बड़ी गिमिक जोड़ी जा सकती है। मैल्टजर के मुताबिक रैंडी ऑर्टन और रूसेव के बीच एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच कराया जा सकता है। हाल ही में कंधे की चोट ठीक होने के बाद WWE में लौटे रूसेव लगातार 2 पीपीवी में मैच हार चुके हैं। उन्हें WWE बैटलग्राउंड में जॉन सीना के हाथों फ्लैग मैच में हार का मुंह देखना पड़ा और समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें कुछ ही सेकेंड्स के अंदर हरा दिया। प्रो रैसलिंग के जाने माने पत्रकार मैल्टजर ने बताया कि रूसेव और ऑर्टन के बीच जापान के दौरान पर लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुए थे। ऐसे में उनका मानना है कि WWE आगे आने वाले पीपीवी में दोनों के बीच यही मैच के साथ बढ़ सकती है। रूसेव और रैंडी ऑर्टन के बीच स्मैकडाउन लाइव पर 2 मैच हो चुके हैं, जोकि कुछ ही मिनट भी नहीं चल पाए। द वाइपर रैंडी ऑर्टन ने समरस्लैम में हुए मैच में द बुल्गेरिय ब्रूट रूसेव को 1 ही RKO में ढेर कर मैच को अपने नाम कर लिया था। रूसेव ने 2 हफ्ते पहले रैंडी ऑर्टन को मैच के लिए चैलेंज किया, रैंडी ने उस दौरान एडन इंग्लिश को सिंगल्स मैच में हराया था। एडन से मिली मदद की वजह से रूसेव ने रैंडी को 1 मिनट के भीतर ही हरा दिया। WWE हैल इन ए सैल के होने से पहले अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का गो होम एपिसोड होगा। WWE द्वारा शो में एलान किया जा सकता है कि रैंडी ऑर्टन और रूसेव के बीच कौन सा गिमिक मैच करवाया जाए। आपको बता दें कि WWE हैल इन ए सैल अमेरिका के मिशिगन में होगा। हैल इन ए सैल का प्रसारण 8 अक्टूबर (भारत में 9 अक्टूबर) को होगा।