SmackDown में शार्लेट फ्लेयर द्वारा विमेंस टाइटल जीतने के पीछे की असली वजह सामने आई

केजसाइड सीट्स के अनुसार, इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में अपनी बेटी के टाइटल जीतने में WWE हॉल ऑफ़ फेमर रिक फ्लेयर ने परदे के पीछे से बड़ी खास भूमिका निभाई है।

इस हफ्ते के स्मैक डाउन लाइव के एपिसोड में जो कि WWE के अगले पे पर व्यू यानि कि सर्वाइवर सीरीज के लिए एक "गो होम शो" भी था, उसमें वास्तव में तय यह हुआ था कि नाटालिया , शर्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप टाइटल का बचाव कर लेंगी।

अपने NXT के दिनों के दौरान ये दोनों ही आपस में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर चुके थे और इस मंगलवार ये दोनों रैसलर एक बार फिर एक बड़े चैंपियनशिप मुकाबले के लिए आमने सामने थे। अंतर बस इतना था कि इस बार दांव पर WWE स्मैकडाउन लाइव चैंपियनशिप टाइटल था।
शर्लोट और नेटी दोनों ने ही एक शानदार मुकाबले के साथ एक बार फिर यह साबित किया कि क्यों वे WWE की विमेंस डिवीज़न में आज के समय की सबसे बेहतरीन फीमेल परफोर्मर हैं। हालांकि उस रात का अंतिम परिणाम नटालिया के पक्ष में नहीं गया और शर्लेट फ्लेयर ने "द क्वीन ऑफ़ हार्टस" को हरा दिया और स्मैकडाउन की नई चैंपियन बन गयीं।

इस मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव टाइटल जीतकर शर्लेट फ्लेयर ने इतिहास बना दिया क्योंकि इस टाइटल को जीतते ही वो ऐसी पहली सुपरस्टार बनीं जिन्होंने NXT विमेंस टाइटल, द रॉ विमेंस टाइटल और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल तीनों को जीता। हालांकि, केजसाइड सीट्स के अनुसार, ऐसा लगता है कि नार्थ कैरोलिना में हुए इस मुकाबले में शर्लेट के पिता रिक फ्लेयर ने भी अपनी बेटी की टाइटल जीत सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। यह भी बताया जा रहा है कि शर्लेट फ्लेयर के नटालिया से टाइटल जीतने के पीछे, रिक फ्लेयर की हालिया मेनस्ट्रीम पब्लिसिटी ही असली कारण थी। दूसरी ओर शार्लेट ने अपनी इस ऐतिहासिक टाइटल जीत को अपने पिता रिक को समर्पित किया और साथ ही इस बात का भी जिक्र किया कि रिक फ्लेयर इस समय किस प्रकार के मेडिकल और हेल्थ से जुडी समस्याओं से जूझ रहे हैं। हालांकि "नेचर बॉय" ने WWE टीवी पर आपनी वापसी की और अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट करते हुए उन्हें लोगों का जबर्दस्त साथ मिला। शार्लेट फ्लेयर की टाइटल जीत का मतलब है कि सर्वाइवर सीरीज के चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में अब वे एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला करेंगी। लेखक - सौमिक दत्ता, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव