अगर आपने WWE 'टेबल फॉर 3' का सबसे हालिया एपिसोड देखा है, तो आपको एक बहुत बड़ा सरप्राइज मिला होगा। ना सिर्फ शेन मैकमैहन, कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स ने TNA के बारे में बात की बल्कि इस शो के दौरान TNA का फुटेज भी प्रसारित किया गया। इसके अलावा, वीडियो के अंत में ग्लोबल रैसलिंग नेटवर्क का ग्राफिक भी दिखाया गया। इस कहानी की तह तक जाने के लिए हमने एंथम स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट से बात की और उन्होंने कहा कि 'टेबल फॉर 3' दोनों पक्षों के बीच के सहभागिता का नतीजा है। इस एपिसोड के दौरान TNA के बारे में की जाने वाली बातों के बारे में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सुचित किया था:
कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया 34 के बाद रॉ पर केविन ओवंस और सैमी जेन से कहा था कि उनकी रॉ पर जगह नहीं है लेकिन TNA नये रैसलर्स को भर्ती कर रहा है। टेबल फॉर 3 के दौरान उनके फुटेज के इस्तेमाल पर IMPACT रैसलिंग ने अपनी औपचारिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा: "यह प्रोजेक्ट IMPACT रैसलिंग और WWE के बीच हुए सहयोग का नतीजा है। WWE के क्रार्यक्रम पर अपने फुटेज का इस्तेमाल करने के लिए हमने उन्हें उप-लाइसेंस दिया। WWE ने इस फुटेज के प्रसारण के दौरान जीडब्ल्यूएन का सौजन्य जारी किया।" हमें उम्मीद है कि भविष्य में WWE और IMPACT के बीच ऐसी सहयोगिता देखने को मिलेगी। समोआ जो, बॉबी रूड, एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले जैसे टॉप सुपरस्टारों ने IMPACT में काफी समय बिताया हैं और WWE इन फुटेजों से लाभ उठा सकती है। 'टेबल फॉर 3' का यह एपिसोड बेहतरीन था। हम नेटवर्क पर आने वाले एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले WWE टेलीविजन पर TNA के नाम का जिक्र भी नहीं किया जाता था। लेकिन अब चीजें बदल चुकी है और हमें उम्मीद है कि यह इन दो कंपनियों के बीच की पार्टनरशिप की शुरुआत है। हमें लगता है कि IMPACT रैसलिंग स्कॉट डी 'आमोर और डॉन कैलिस के सक्षम हाथों में है और आने वाले महीनों में यह कंपनी नई उंचाईयां छूने वाली हैं। लेखक - रिजु दासगुप्ता , अनुवादक - संजय दत्ता