Adam Pearce: WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) हमेशा कोई ना कोई बड़ा ऐलान करते हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) में उन्होंने टाइटल स्प्लिट को टीज किया था। अब स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते ये बात कंफर्म कर दी गई है।
इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में टैग टीम टर्मोइल मैच हुआ था। एडम पीयर्स ने इस मैच का ऐलान किया था। साथ ही कहा गया था कि जो भी इस मैच को जीतेगा उसे Raw टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले के लिए मौका मिलेगा। पीयर्स ने यहां पर साफतौर पर Raw टैग टीम चैंपियनशिप का नाम लिया था।
WWE SmackDown में हुआ बड़ा ऐलान
खैर इस मुकाबले में जीत जजमेंट डे की हुई। इसके बाद द उसोज़ भी बाहर आए और उन्होंने Raw टैग टीम चैंपियनशिप को ऊपर उठाया। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के बाद शेमस और ड्रू मैकइंटायर के ऊपर वाइकिंग रेडर्स ने हमला किया था। ये लाइव टीवी पर नहीं दिखाया गया था। इस हफ्ते शेमस और मैकइंटायर ने कहा कि वो इसका बदला लेंगे। एडम पीयर्स ने इसके बाद कहा कि उन्हें इसका मौका अगले हफ्ते मिलेगा। पीयर्स ने कहा कि अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर्स मैच होगा। इसके लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसके पहले राउंड में शेमस, मैकइंटायर का मुकाबला वाइकिंग रेडर्स के साथ होगा।
इसका मतलब साफ है कि अब अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अलग कर दिया गया है। अभी तक द उसोज़ ने इस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। आगे से अब Raw और SmackDown दोनों चैंपियनशिप्स को अलग-अलग डिफेंड करना होगा।
रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। कंपनी की दोनों टॉप चैंपियनशिप उनके पास हैं। कंपनी ने टैग टीम टाइटल्स को अलग कर दिया है। अब आगे आने वाले समय में रोमन रेंस के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। वैसे Royal Rumble 2023 में रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उसके बाद ही कंपनी द्वारा बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।