कुछ दिनों पहले हमने WWE के पूर्व स्टार एडम रोज़ को घरेलू हिंसा के आरोप में जेल जाते हुए देखा था, पर बाद में उन्हे जेल से छोड़ दिया गया था, इस वजह से उनका WWE करियर खत्म हो गया। WWE ने इस घटना के बाद से ही उनसे अपने सारे संपर्क खत्म कर दिए थे। और तब से ही वो कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे। अब पता चल रहा है की उनपर से हिंसा के आरोप हटने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है की एडम रोज़ और उनकी पत्नी ने फैसला किया है की वो आगे इस मुद्दे पर सरकार की मदद लेंगे, वो अपने सभी झगड़ों को सरकार की मदद से ठीक करने की कोशिश करेंगे। पिछले महीने रोज़ को उनकी पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। फिर उन्हे कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कुछ दिनों के लिए जेल भेज दिया था। उसके बाद WWE ने उन्हे अनिश्चित काल के लिए बाहर कर दिया था, अब देखते हैं की WWE इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है, वैसे इस बात की संभावना कम ही है की एडम रोज़ अब WWE में वापिस आएंगे।