कुछ दिनों में मनी इन द बैंक पीपीवी होने वाला है। इस पीपीवी के लिए मंच सज चुका है और पूरा मैच कार्ड तैयार है। विमेंस और मैंस का लैडर मैच होने वाला हैं। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप और रोमन रेंस बनाम जिंदर महल पर फैंस की खासी निगाहें होंगी। वहीं मनी इन द बैंक के बाद एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी होनी है जिसके लिए कुछ मैच को एडवर्टाइज किया गया है। अगले महीने 15 जुलाई (भारत में 16 जुलाई) एक्सट्रीम रूल्स होने वाली है। रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने बताया है कि कुछ मैच को लेकर लोकल एडवर्टाइजमेंट शुरु हो गई है । ये पीपीवी पिट्सबर्ग में होने वाला है। मेल्टजर ने ये भी बताया कि टीवी पर किस तरह का एडवर्टाइजमेंट्स शुरु हो गए हैं। साल 2009 में एक्सट्रीम रूल्स को पीपीवी बनाया गया। साल 2009 के मेन इवेंट में ऐज और जैफ हार्डी का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हुआ था। मैच के बाद सीएम पंक ने अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। मेल्टजन ने पहले बताया था कि 6 मैन टैग टीम को एडवर्टाइज किया जा रहा है। जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस की टीम सैमी जेन , केविन ओवंस और जिंदर महल के खिलाफ लड़ने वाली है । साथ ही डेनियल ब्रायन का मैच बिग कैस के खिलाफ होगा। कयास लगाया जा रहा है कि बिग कैस मनी इन द बैंक में जीत हासिल करेंगे। मेल्टजर ने बताया कि टीवी पर दिखाई जा रही एडवर्टाइजमेंट काफी अलग है। टीवी पर चल रही एडवर्टाइजमेंट के मुताबिक रोमन रेंस का सामना जिंदर महल से होगा जबकि डेनियल ब्रायन का मैच अपने दुश्मन द मिज के खिलाफ होने वाला है। खैर, अभी एक्सट्रीम रूल्स को लोकप्रिय बनाने के लिए शायद ये एडवर्टाइजमेंट दिखाएं जा रहे हैं। फिलहाल, रैसलिंग फैंस की निगाहें इस वक्त मनी इन द बैंक पर होगी। देखना होगा कि एक्सट्रीम रूल्स की कहानी में MITB से कैसा बनकर बाहर आती है।