AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) ने बहुत थोड़े ही समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान प्राप्त कर ली है। करीब ढाई साल पहले शुरू हुआ ये प्रोमोशन फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड WWE के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। लगातार पूर्व WWE सुपरस्टार्स टोनी खान की कंपनी को जॉइन कर रहे हैं।AEW का रोस्टर भी अब काफी बड़ा हो चुका है, जिसमें अब मेल और फीमेल रेसलर्स की कुल संख्या 100 के पार जा चुकी है। दुनिया में किसी भी क्षेत्र की बात कर लें, साथ काम करते हुए अक्सर 2 लोगों का अच्छा दोस्त बनना या एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है।AEW में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो शादीशुदा हैं या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनमें कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं AEW के 4 रियल लाइफ कपल्स के बारे में।AEW सुपरस्टार्स एडम कोल और ब्रिट बेकर View this post on Instagram A post shared by Britt Baker (@realbrittbaker)कुछ दिन पहले ही एडम कोल का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था और WWE में उन्होंने अपना आखिरी मैच NXT Takeover 36 में लड़ा। कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के साथ ही कयास लगाए जाने लगे थे कि कोल AEW में जा सकते हैं और कुछ ही दिन बाद ये खबरें सच भी साबित हुईं।हाल ही में हुए All Out 2021 पीपीवी में कोल ने अपना AEW डेब्यू कर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका दिया है। जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात है, वो साथी AEW रेसलर और मौजूदा AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ब्रिट बेकर के साथ रिलेशन में हैं।CM PUNKBRYAN DANIELSONADAM COLEWHAT IS GOING ON?!?!#AEWAllOut pic.twitter.com/Dt4zhpeyst— B/R Wrestling (@BRWrestling) September 6, 2021दोनों बेहतरीन रेसलर्स हैं, लेकिन बेकर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका कोल से सामना पहली बार डेटिंग एप 'Bumble' के जरिए हुआ था। इससे पहले कोल और बेकर ने कभी एकसाथ किसी प्रोमोशन में काम नहीं किया है, इसलिए अगर भविष्य में संभव हुआ तो AEW में लोगों को कोल और बेकर मिक्स्ड टैग टीम मैचों में साथ लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।