AEW का रोस्टर पहले से काफी मजबूत हो गया है। कई सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने AEW में डेब्यू किया है। इसी वजह से WWE और AEW के रोस्टर की हमेशा तुलना होती है। अब तक WWE के सुपरस्टार्स ने ऑल एलीट रेसलिंग में डेब्यू किया है लेकिन AEW का कोई टॉप सुपरस्टार WWE में नहीं आया है। View this post on Instagram A post shared by Maxwell Friedman (@the_mjf)फैंस के बीच हमेशा चर्चा रहती है कि कौन-सा सुपरस्टार WWE छोड़कर AEW में कदम रखेगा। हालांकि, कई सारे ऐसे AEW रेसलर्स भी हैं जिन्हें WWE में डेब्यू करने के बाद जबरदस्त तरीके से सफलता मिल सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 AEW सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE में आते ही सफलता मिलेगी।4- AEW सुपरस्टार MJF View this post on Instagram A post shared by Maxwell Friedman (@the_mjf)MJF को मौजूदा समय में AEW ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल रेसलिंग जगत के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। अमूमन सुपरस्टार्स सिर्फ रेसलिंग शोज़ में अपने कैरेक्टर में नजर आते हैं और अन्य जगहों पर साधारण तरीके से रहते हैं। हालांकि, MJF हमेशा ही इस कैरेक्टर में रहना पसंद करते हैं। कई बार वो इवेंट्स में फैंस की बेइज्जती कर देते हैं।देखा जाए तो MJF अपने गिमिक को लेकर काफी सीरियस हैं। इसके अलावा उनकी प्रोमो स्किल्स जबरदस्त है। WWE में अगर किसी सुपरस्टार को जल्दी सफलता हासिल करनी है तो फिर उसके पास अच्छा कैरेक्टर होना चाहिए। साथ ही बेहतर प्रोमो स्किल्स होनी चाहिए। MJF के पास दोनों चीज़ें हैं और वो आसानी से अपना बड़ा नाम बना सकते हैं।ऐसे में उनके लिए WWE में सफलता हासिल करना काफी ज्यादा आसान रहेगा। MJF आते ही WWE में टॉप स्टार बन सकते हैं। अभी AEW उन्हें जबरदस्त तरीके से बुक कर रहा है और इसी वजह से काफी कम चांस रहने वाले हैं कि वो कभी WWE में डेब्यू करेंगे। हालांकि, अगर WWE उन्हें बड़ा पुश और शानदार बुकिंग देने का दावा करता है तो वो WWE में आ सकते हैं।