WWE और AEW आज दोनों ही रेसलिंग कंपनी एक दूसरे को टक्कर दे रही है। विंस मैकमैहन की कंपनी को छोड़ रेसलर्स टोनी खान और कोडी रोड्स के साथ जा रहे हैं। बड़े-बड़े दिग्गज भी अब AEW का हिस्सा बन चुके हैं। जब से AEW का आगाज हुआ है तभी से विंस मैकमैहन को परेशानी उठानी पड़ी लेकिन इन दोनों रेसलिंग कंपनी में एक गजब कनेक्शन हैं। यहां हम बात करने वाले हैं कुछ रेसलर्स की जिनके फैमिली मेंबर अलग अलग कंपनी में है।5- मैट हार्डी AEW और जैफ हार्डी WWE में हैंMATT HARDY@MATTHARDYBRANDCASUAL FANS LOVE ME!11:46 PM · Oct 2, 20213363257CASUAL FANS LOVE ME! https://t.co/AA4Vw4Sbk8जैफ हार्डी और मैट हार्डी दोनों WWE के लैजेंड हैं। हालांकि एक भाई यानी जैफ हार्डी विंस की कंपनी का हिस्सा हैं जबकि मैट हार्डी AEW में काम कर रहे हैं। हार्डी बॉयज के नाम से फेमस दोनों भाइयों ने WWE में काफी नाम कमाया है। मैट हार्डी ने साल 2020 में AEW का हाथ थामा था। जबकि जैफ हार्डी अभी भी धमाकेदार काम कर रहे हैं। जैफ हार्डी को कंपनी धीरे-धीरे टाइटल पिक्चर में डाल रहा है।4 AEW में मालाकई ब्लैक हैं तो जेलिना वेगा WWE में हैं View this post on Instagram A post shared by Thea Trinidad Büdgen (@theatrinidad)AEW में मालाकई ब्लैक हैं जो WWE में एलिस्टर ब्लैक के नाम से जाने जाते थे। वहीं WWE की सुपरस्टार जेलिना वेगा उनकी असल जिंदगी की पार्टनर हैं और उन्होंने 2018 में शादी की थी। एलिस्टर ब्लैक ने NXT में अच्छा काम किया था और फिर वो मेन रोस्टर में आए। जिसके बाद उनका करियर उतना अच्छा नहीं रहा था। वहीं ब्लैक ने WWE का साथ छोड़ दिया था और वो इसी साल AEW का हिस्सा बन गए। जबकि वेगा को पहले WWE ने बाहर किया लेकिन फिर कंपनी ने अपने साथ जोड़ा।