All Out रिजल्ट्स: क्रिस जैरिको बने AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियन, दिग्गज रेसलर को WWE के पूर्व चैंपियन ने हराया

क्रिस जैरिको ने जीती चैंपियनशिप
क्रिस जैरिको ने जीती चैंपियनशिप

AEW के चौथे पीपीवी 'ऑल आउट' का समापन हो गया। शो में कई सारे अच्छे मैच देखने को मिले, इसके अलावा एक बड़ा सरप्राइज भी हुआ जब कैनी ओमेगा की हार हुई। कई सारी खास चीज़े देखने को मिली। चलिए जनर डालते हैं AEW 'ऑल आउट' पीपीवी के सभी मैचों के नतीजों पर:

Ad

प्री-शो

# विमेंस कैसिनो बैटल रॉयल

Ad

नायला रोज़ ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा था। ऑसम कोंग और ब्रैंडी रोड्स के एलिमिनेशन के बाद सिर्फ चार सुपरस्टार्स बचे थे। अंत में मार्टिनज़ और ब्रीट बेकर के बाहर होने के बाद, रोज़ ने प्रिस्टली को एलिमिनेट करके मैच में जीत हासिल की। वह इसके साथ ही विमेंस टाइटल के लिए नम्बर एक कंटेंडर बन गयी।


# प्राइवेट पार्टी vs एंजेलिको, जैक इवांस (टैग टीम मैच)

Ad

इस मैच में एक बड़ा शॉक देखने को मिला जब प्राइवेट पार्टी को जीत मिली। सारे लोग सोच रहे थे कि एंजेलिको और इवांस को आसानी से जीत मिल जाएगी। मैच शानदार रहा और अंत मे प्राइवेट पार्टी के कैसीडी ने अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की।


मेन-शो

# लूचासोरस, जंगल बॉय और मार्को स्टंट बनाम SCU

Ad

पिछले पीपीवी में SCU का प्रदर्शन देखकर लग रहा था कि इसबार भी वह शानदार मैच देने वाले हैं। इस बार उन्होंने थोड़ा निराश किया। मैच के अंतिम समय में क्रिस्टोफर डेनियल्स ने मार्को स्टंट को अपना मूव मेल्टजर ड्राइव मारकर जीत हासिल की।


# पैक vs कैनी ओमेगा

Ad

पैक को AEW में अपनी पहली जीत मिल गयी, आपको बता दें कि पैक WWE में नेविल के नाम से जाने जाते थे और वो पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। । दरअसल, कंपनी ने जॉन मोक्सली और कैनी ओमेगा के बीच मैच तय किया था लेकिन पूर्व WWE चैंपियन चोटिल हो गए और उनकी जगह पैक को मौका दिया गया। यह शो के सबसे अच्छे मैचों में से एक रहा। अंत में पैक ने ओमेगा को ब्रूटलाइज़र सबमिशन मूव में फंसा लिया और जीत हासिल की।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# डार्बी एलन vs जोई जनेला vs जिमी हैवोक (थ्री वे मैच)

Ad

यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा, तीनों सुपरस्टार्स ने बढ़िया काम किया। जोई जनेला ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। मैच के अंत में हैवोक ने जोई जनेला को सुपरप्लेक्स लगाया और इसके बाद अपना प्रसिद्ध मूव लगाकर जीत हासिल की।


# बेस्ट फ्रेंड्स vs द डार्क ऑर्डर

Ad

मैच में डार्क ऑर्डर के मेंबर्स द्वारा कई मौकों पर इंटरफेरेंस हुई। मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन बाद में डार्क ऑर्डर ने अपना फिनिशर लगाकर बेस्ट फ्रेंड्स को पराजित कर दिया। मैच के बाद ऑरेंज कैसीडी का डेब्यू हुआ और उन्होंने बेस्ट फ्रेंड्स की मदद की।


# रिहो vs हिकारू शिडा (विमेंस सिंगल्स मैच)

Ad

यह हिकारू शिडा का कंपनी में पहला मैच था, लग रहा था कि उन्हें जीत मिलने वाली है। दोनों सुपरस्टार्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया और मैच को खास बनाया। अंत में रिहो ने रोल-अप के जरिये शिडा को हराकर जीत हासिल की।

# कोडी vs शॉन स्पीयर्स

Ad

यह मैच पूरी तरह से इंटरफेरेंस से भरा रहा, कई मौकों पर ब्लेंचर्ड और MJF ने इंटरफेयर की। अंतिम समय में अर्न एंडरसन ने रिंग में एंट्री की और शॉन को एक जबरदस्त स्पीयर लगा दिया। इसके बाद कोडी रोड्स ने शॉन स्पीयर्स को फिनिशिंग मूव के साथ हराकर जीत हासिल की।


# द लूचा ब्रोज़ vs द यंग बक्स (लैडर मैच)

Ad

शुरुआत से ही मैच दोनों टीमों ने दबदबा बनाकर रखा। मुकाबले में कई सारी अच्छी मूव्स का इस्तेमाल हुआ और अंत में लुचा ब्रोज़ ने लैडर पर चढ़कर टाइटल मैच जीत लिया। मैच के बाद इम्पैक्ट रेसलिंग के पूर्व टैग टीम चैंपियन LAX ने वहां मास्क पहनकर एंट्री की और अपने डेब्यू का एलान किया।


# एडम पेज vs क्रिस जैरिको (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप)

शो के मेन इवेंट में AEW का पहला वर्ल्ड चैंपियन पता चलने वाला था। क्रिस जैरिको ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, पेज के डेडआई फिनिशर के बाद पूर्व WWE चैंपियन ने जुडास इफेक्ट मारकर मैच को जीत लिया। इस प्रकार से AEW के ऑल आउट पीपीवी की सफलतापूर्वक समाप्ति हुई।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications