AEW के चौथे पीपीवी 'ऑल आउट' का समापन हो गया। शो में कई सारे अच्छे मैच देखने को मिले, इसके अलावा एक बड़ा सरप्राइज भी हुआ जब कैनी ओमेगा की हार हुई। कई सारी खास चीज़े देखने को मिली। चलिए जनर डालते हैं AEW 'ऑल आउट' पीपीवी के सभी मैचों के नतीजों पर:प्री-शो# विमेंस कैसिनो बैटल रॉयल. @NylaRoseBeast has punched her ticket to the October 2nd @AEWonTNT debut in Washington, DC#theBuyIn #AEWALLOUT - Order All Out - https://t.co/YmpiGk2IQy pic.twitter.com/I1dXTQn3qL— All Elite Wrestling (@AEWrestling) August 31, 2019नायला रोज़ ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा था। ऑसम कोंग और ब्रैंडी रोड्स के एलिमिनेशन के बाद सिर्फ चार सुपरस्टार्स बचे थे। अंत में मार्टिनज़ और ब्रीट बेकर के बाहर होने के बाद, रोज़ ने प्रिस्टली को एलिमिनेट करके मैच में जीत हासिल की। वह इसके साथ ही विमेंस टाइटल के लिए नम्बर एक कंटेंडर बन गयी।# प्राइवेट पार्टी vs एंजेलिको, जैक इवांस (टैग टीम मैच)Huge springboard dropkick from @IsiahKassidy as he and @Marq_Quen begin to take charge of their match against @AngelicoAAA and @JackEvans711.#TheBuyIn on @ITV4 #AEWAllOut https://t.co/os4Fcot3cI pic.twitter.com/5xw3dxcS4Z— ITV Wrestling (@ITVWrestling) August 31, 2019इस मैच में एक बड़ा शॉक देखने को मिला जब प्राइवेट पार्टी को जीत मिली। सारे लोग सोच रहे थे कि एंजेलिको और इवांस को आसानी से जीत मिल जाएगी। मैच शानदार रहा और अंत मे प्राइवेट पार्टी के कैसीडी ने अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की।मेन-शो# लूचासोरस, जंगल बॉय और मार्को स्टंट बनाम SCUWhat's next for #SCU?#AEWALLOUT - Available on @brlive https://t.co/YmpiGk2IQy #AEW #AllEliteWrestling pic.twitter.com/F96eWvc50p— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 1, 2019पिछले पीपीवी में SCU का प्रदर्शन देखकर लग रहा था कि इसबार भी वह शानदार मैच देने वाले हैं। इस बार उन्होंने थोड़ा निराश किया। मैच के अंतिम समय में क्रिस्टोफर डेनियल्स ने मार्को स्टंट को अपना मूव मेल्टजर ड्राइव मारकर जीत हासिल की।# पैक vs कैनी ओमेगा . @BASTARDPAC showing nothing but power and force. #AEWALLOUT - Available on @brlive https://t.co/YmpiGjL7Z0 #AEW #AllEliteWrestling pic.twitter.com/6UB7N1xjRd— All Elite Wrestling (@AEWrestling) September 1, 2019पैक को AEW में अपनी पहली जीत मिल गयी, आपको बता दें कि पैक WWE में नेविल के नाम से जाने जाते थे और वो पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। । दरअसल, कंपनी ने जॉन मोक्सली और कैनी ओमेगा के बीच मैच तय किया था लेकिन पूर्व WWE चैंपियन चोटिल हो गए और उनकी जगह पैक को मौका दिया गया। यह शो के सबसे अच्छे मैचों में से एक रहा। अंत में पैक ने ओमेगा को ब्रूटलाइज़र सबमिशन मूव में फंसा लिया और जीत हासिल की।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं