AEW ने हाल ही में स्पेशल इवेंट Battle of the Belts का आयोजन कराया था। यह काफी शानदार शो साबित हुआ था और एक बड़े NFL गेम से टक्कर मिलने के बावजूद भी इस शो की व्यूअरशिप काफी अच्छी रही थी। ब्रैंडन थ्रस्टन के अनुसार, Battle of the Belts शो की व्यूअरशिप 704,000 रही। इसके अलावा 18-49 डेमोग्राफिक रेटिंग 0.27 रही।Brandon Thurston@BrandonThurstonAEW Battle of the Belts on TNT, Saturday @ 8-9pm:704,000 viewersP18-49: 0.27 (355,000)For comparison, Rampage the night before did 588,000 and a 0.24. Dynamite on TBS Wednesday had 1.01 million viewers and a 0.43 demo rating. More demos & analysis: patreon.com/wrestlenomics7:49 AM · Jan 11, 202233264AEW Battle of the Belts on TNT, Saturday @ 8-9pm:704,000 viewersP18-49: 0.27 (355,000)For comparison, Rampage the night before did 588,000 and a 0.24. Dynamite on TBS Wednesday had 1.01 million viewers and a 0.43 demo rating.📊 More demos & analysis: patreon.com/wrestlenomicsइस इवेंट में कुल तीन टाइटल मैच देखने को मिले और इस शो की शुरुआत सैमी गुवेरा vs डस्टिन रोड्स के इंटरिम TNT चैंपियनशिप मैच से हुई। इस मैच में सैमी, डस्टिन को हराते हुए इंटरिम TNT चैंपियन बने थे और आने वाले समय में उनका TNT चैंपियन कोडी रोड्स के साथ यूनिफिकेशन मैच देखने को मिल सकता है।इसके अलावा शो में रिकी स्टार्क्स ने मैट सिडल को हराते हुए FTW चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। वहीं, Battle of the Belts के मेन इवेंट में AEW विमेंस चैंपियन ब्रिट बेकर ने रिहो के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में रिहो ने ब्रिट बेकर को जबरदस्त टक्कर दी थी लेकिन इसके बावजूद भी ब्रिट, रिहो को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही थीं।AEW Battle of the Belts को शानदार रेटिंग मिलना अच्छे संकेत हैं। बता दें, Battle of Belts इवेंट AEW के 4 स्पेशल शोज में से पहला शो है और अभी यह साफ नहीं है कि अगला स्पेशल शो कब होने वाला है।AEW Battle of the Belts ने रेटिंग्स के मामले में Rampage शो को पीछे छोड़ाBrandon Thurston@BrandonThurstonWWE Smackdown, Friday on Fox 8-10pm:2,271,000 viewersP18-49: 0.58 rating (756,000)AEW Rampage on TNT 10-11pm:588,000 viewersP18-49: 0.24 rating (308,000) More demos & analysis: patreon.com/posts/609917062:44 AM · Jan 11, 202215232WWE Smackdown, Friday on Fox 8-10pm:2,271,000 viewersP18-49: 0.58 rating (756,000)AEW Rampage on TNT 10-11pm:588,000 viewersP18-49: 0.24 rating (308,000)📊 More demos & analysis: patreon.com/posts/60991706 https://t.co/6HccXb1jnBAEW Rampage की साल 2022 की काफी शानदार शुरुआत हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी Battle of the Belts ने रेटिंग्स के मामले में Rampage को पीछे छोड़ दिया है। Battle of the Belts के 704,000 दर्शकों की तुलना में Rampage को 588,000 दर्शक मिले थे।20 अगस्त 2021 को हुए Rampage के शो को छोड़ दिया जाए तो यह शो केवल एक मौके पर 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर पाया है। वहीं, AEW Dynamite के साल 2022 के पहले ही शो की व्यूअरशिप 1 मिलियन से ज्यादा रही है। AEW के मालिक टोनी खान चाहेंगे कि साल 2022 में ज्यादा-से-ज्यादा नए दर्शक उनके शोज से जुड़ें।