AEW का Battle of the Belts नाम का खास शो काफी शानदार रहा। AEW ने कम मैचों का ऐलान किया था और किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि शो अच्छा रहेगा। हालांकि, सभी सुपरस्टार्स ने प्रभावित किया। इस शो की शुरुआत शॉकिंग तरीके से हुई थी। बाद में कुछ बड़े रेसलर्स इवेंट का हिस्सा बने। मेन इवेंट मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Battle of the Belts शो में हुए सभी मुकाबलों और उनके नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।AEW Battle of the Belts रिजल्ट्स- स्कॉर्पियो स्काई और सैमी गुवेरा के बीच AEW TNT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। दोनों का यह मुकाबला काफी जबरदस्त साबित हुआ और उन्होंने प्रभावित किया। मैच के अंत में टे कॉन्टी और पेज वैनजेंट ने इंटरफेयर किया। सैमी ने टे की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर स्काई पर लौ-ब्लो लगा दिया। बाद में अपना फिनिशर लगाकर मैच में जीत हासिल की और नए TNT चैंपियन बने।All Elite Wrestling@AEWA low blow by @sammyguevara goes unnoticed by the ref and Sammy gets the win! The #SpanishGod is TNT Champion once again! Watch #AEWBOTB2 on @tntdrama!5:47 AM · Apr 17, 20221034189A low blow by @sammyguevara goes unnoticed by the ref and Sammy gets the win! The #SpanishGod is TNT Champion once again! Watch #AEWBOTB2 on @tntdrama! https://t.co/6AZtAAQYqt- जोनाथन ग्रेशम ने एक बढ़िया सिंगल्स मैच में डालटन कासल को पराजित किया और अपने ROH वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद 7 फुट 2 इंच के सतनाम सिंह, सोंजय दत्त और जे लीथल ने एंट्री की। उन्होंने आकर जोनाथन पर हमला किया और यहां सतनाम को काफी ताकतवर दिखाया गया लेकिन फिर समोआ जो ने एंट्री करते हुए हील सुपरस्टार्स को भगाया। देखकर लग रहा है कि ROH वर्ल्ड चैंपियन और टीवी चैंपियन साथ में काम करते हुए हील सुपरस्टार्स के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ेंगे।All Elite Wrestling@AEWThe victory celebrations of ROH World Champion @TheJonGresham are disrupted by familiar Dallas figure @hellosatnam, accompanied by @theLethalJay and @sonjaydutterson, as he lays waste to the champ as well as #TheBoys and @theDaltonCastle here at #AEWBOTB2 on @tntdrama!6:06 AM · Apr 17, 2022542104The victory celebrations of ROH World Champion @TheJonGresham are disrupted by familiar Dallas figure @hellosatnam, accompanied by @theLethalJay and @sonjaydutterson, as he lays waste to the champ as well as #TheBoys and @theDaltonCastle here at #AEWBOTB2 on @tntdrama! https://t.co/6BsrZarPCM- थंडर रोजा और नायला रोज के बीच AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। दोनों विमेंस सुपरस्टार्स ने मेन इवेंट मैच में काफी प्रभावित किया। कुछ शानदार मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। दोनों विमेंस रेसलर्स को पर्याप्त समय दिया गया। इसी कारण मैच अच्छा बन पाया। मुकाबले का अंत काफी रोचक साबित हुआ जब रोज अपना फिनिशर लगाने गईं लेकिन थंडर रोजा ने रोल-अप की मदद से जीत हासिल की।All Elite Wrestling@AEWThe champ @thunderrosa22 perseveres through the onslaught by @NylaRoseBeast! #AEWBOTB2 is on @tntdrama right now!6:29 AM · Apr 17, 202221851The champ @thunderrosa22 perseveres through the onslaught by @NylaRoseBeast! #AEWBOTB2 is on @tntdrama right now! https://t.co/NFEasZatn7इस तरह से AEW के खास शो का समापन हुआ।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!