AEW कोच क्यूटी मार्शल (QT MarShall) ने इस हफ्ते Dynamite में भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह (Satnam Singh) के डेब्यू के बाद फैंस से मिली नकरात्मक प्रतिक्रिया को लेकर अब जवाब दिया है। बता दें, इस हफ्ते AEW Dynamite के मेन इवेंट में हुए ROH TV चैंपियनशिप मैच में समोआ जो (Samoa Joe), मिनोरू सुजुकी (Minoru Suzuki) को हराते हुए नए चैंपियन बने थे।इस मैच के बाद जे लीथल & सोंजय दत्त ने समोआ जो के प्रेजेंट का खुलासा किया था और यह प्रेजेंट भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह थे। इसके बाद सतनाम सिंह ने डेब्यू करते हुए समोआ जो पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था और इस दौरान जे लीथल & सोंजय दत्त ने भी समोआ जो पर हमला किया था। हालांकि, फैंस को सतनाम सिंह का यह डेब्यू कुछ खास पसंद नहीं आया।All Elite Wrestling@AEW.@SamoaJoe's victory celebration is cut short by the TV debut of Satnam Singh @hellosatnam here at #AEWDynamite LIVE on TBS!7:36 AM · Apr 14, 20221719294.@SamoaJoe's victory celebration is cut short by the TV debut of Satnam Singh @hellosatnam here at #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/dlXYNyRKv0Busted Open के हालिया एपिसोड पर इस बारे में बात करते हुए क्यूटी मार्शल ने कहा-"मैं उत्साहित हूं कि उनलोगों ने उन्हें (सतनाम सिंह) मौका दिया और आप जानते हैं कि मैंने उन बातों को पढ़ा है जो कि लोग उनके बारे में बोल रहे हैं। वो इस बिजनेस में काफी नए हैं। आपलोगों को उन्हें मौका देना होगा। किसी को आगे बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि उसे अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका मिले। कोई नहीं जानता कि वो क्या करने वाले हैं। ऐसा नहीं है कि वो अभी वर्ल्ड टाइटल के लिए जाने वाले हैं।"AEW ने सतनाम सिंह को कब साइन किया था?All Elite Wrestling@AEWSatnam Singh (@hellosatnam) Sends a Gigantic Message to the New ROH TV Champion @SamoaJoe | Catch #AEWDynamite on @EurosportIN & @TBSNetwork! youtu.be/6sE-KKr-Uso5:56 AM · Apr 14, 202233948Satnam Singh (@hellosatnam) Sends a Gigantic Message to the New ROH TV Champion @SamoaJoe | Catch #AEWDynamite on @EurosportIN & @TBSNetwork!▶️ youtu.be/6sE-KKr-Uso https://t.co/srArdWMgyIबास्केटबॉल से रिटायर होने के बाद सतनाम सिंह ने प्रो रेसलिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया। हालांकि, सतनाम का AEW डेब्यू इस हफ्ते Dynamite में हुआ था लेकिन AEW ने 7 फुट लंबे सतनाम सिंह को सितंबर 2021 में ही साइन कर लिया था। उस समय टोनी खान ने सतनाम सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें सुर्खियों में लाने की कोशिश की थी।अब जबकि, सतनाम सिंह का AEW में डेब्यू हो चुका है, यह देखना रोचक होगा कि उनका इस रेसलिंग कंपनी में किस तरह इस्तेमाल किया जाने वाला है। चूंकि, सतनाम सिंह ने डेब्यू के बाद समोआ जो पर हमला किया था इसलिए उनका जल्द ही समोआ जो के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!