AEW Collision रिजल्ट्स: चैंपियनशिप मैच में मचा बवाल, पूर्व WWE Superstar की हुई बड़ी जीत, दिग्गजों ने दुश्मनों को दी खुली चेतावनी

AEW Collision के एपिसोड में दो मैच बहुत शानदार रहे
AEW Collision के एपिसोड में दो मैच बहुत शानदार रहे

AEW Collision Results: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। इस शो में दो बहुत शानदार मैचों का आयोजन किया गया, बाकि सभी मुकाबले एकतरफा रहे। शो में स्टार पावर की भी साफ तौर पर कमी नज़र आई। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

AEW Collision रिजल्ट्स

- दिग्गज टैग टीम FTR ने रिंग में आकर Double or Nothing ने मिली हार पर बात की। उन्होंने बताया कि डार्बी एलिन और ब्रायन डेनियलसन की वापसी के बाद वो मिलकर द एलीट से बदला लेंगे। उन्होंने एलीट को खुली चेतावनी दे दी है।

Ad

- जैक पैरी एक बैकस्टेज सैगमेंट में काफी निराश नज़र आए और उन्होंने बताया कि वो AEW को बचा रहे हैं।

- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने एक सिंगल्स मैच में लियो रश को हराया।

- बैकस्टेज सैगमेंट में काइल ओ'राइली ने विल ऑस्प्रे के खिलाफ मैच लड़ने के लिए उत्साह दिखाया।

- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग की बैकस्टेज टोनी खान से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि वो Dynamite में स्वर्व स्ट्रिकलैंड का सामना AEW चैंपियनशिप के लिए करना चाहते हैं और इस मैच के विजेता से विल ऑस्प्रे Forbidden Door में लड़ेंगे। टोनी को आईडिया पसंद आया और उन्होंने इसे ऑफिशियल कर दिया।

- डेनियल गार्सिया और कात्सुयारी शिबाटा ने मिलकर द वर्कहॉर्समैन को टैग टीम मैच में हराया।

- क्रिस स्टेटलैंडर ने बैकस्टेज सैगमेंट में विलो नाईटइंगेल को तुलना कचरे से की और उन्हें वापसी पर धराशाई करने का दावा किया।

- थंडर रोज़ा ने रैना डोराडो को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच के बाद उन्होंने बताया कि डेओना पुर्राज़ो के साथ उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है।

- केज ऑफ एगनी ने डैनी रोज़, रिकी गी और KM को टैग टीम मैच में पराजित किया।

- टोनी स्टॉर्म और मरिया मे ने सराया के खिलाफ प्रोमो कट किया। मरिया ने दावा किया कि वो सराया को Dynamite में हरा देंगी।

- पूर्व WWE सुपरस्टार क्लॉडियो कास्टगनोली और जॉनी टीवी के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिला। टाया वैलकिरी ने दखल देकर जॉनी की मदद करने की कोशिश की लेकिन अंत में क्लॉडियो ने जीत दर्ज की।

Ad

- शेन टेलर और ली मोरिआर्टी ने मिलकर वेस्ट कोस्ट रेकिंग क्रू को टैग टीम मैच में हरा दिया। मैच के बाद एंथनी ओगोगो ने रॉयस आइजैक पर पंच लगाया।

- आयरन सैवेजेस का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। किलस्विच ने आकर तीनों की हालत खराब कर दी।

- विल ऑस्प्रे ने एक तगड़े AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच में काइल ओ'राइली को हराया। मैच में जबरदस्त बवाल मचने के बाद मेडिकल स्टाफ ने ऑस्प्रे को चेक किया, वो ठीक थे। विल और काइल ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।

Ad

- स्वर्व स्ट्रिकलैंड का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने Dynamite में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और Forbidden Door में विल ऑस्प्रे को हराने का दावा किया।

इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications