AEW Collision रिजल्ट्स: पूर्व WWE स्टार ने दुश्मन को दी धमकी, फेमस रेसलर ने चैंपियन को ललकारा, दिग्गज ने रचा षड़यंत्र

AEW Collision का एपिसोड बेहतरीन रहा (Photo: AEW on TV Instagram)
AEW Collision का एपिसोड बेहतरीन रहा (Photo: AEW on TV Instagram)

AEW Collision Results (10 August 2024): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। इन रिंग एक्शन के हिसाब से शो अच्छा रहा और कई बड़े स्टार्स भी नज़र आए। एक ओपन चैलेंज मिला, वहीं कुछ स्टार्स ने दुश्मनों को धमकी दी। मेन इवेंट का अंत शॉकिंग रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Collision रिजल्ट्स

- डार्बी एलिन और होलोग्राम ने टैग टीम मैच में द प्रीमियर एथलीट्स को हराया।

- थंडर रोज़ा और डेओना पुर्राज़ो के बीच बुल रोप मैच हुआ। इसमें काफी बवाल मचा और हथियारों का उपयोग हुआ। अंत में रोज़ा ने डेओना को टेबल पर पटका और अपना फिनिशर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।

- FTR ने टैग टीम मैच में आउटरनर्स का सामना किया और उन्हें हरा दिया।

- किप सेबियन और निक वैन के बीच बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला और अगले Rampage के लिए मैच तय हुआ।

- वीडियो पैकेज में MJF और विल ऑस्प्रे ने टाइगर ड्राइवर 91 मूव हिट करने को लेकर बात की।

- रश ने प्रेस्टन वेंस को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच के बाद भी रश का गुस्सा फूटा और उन्होंने वेंस पर हमला जारी रखा लेकिन रेफरी ने आकर उन्हें रोका।

- AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड रिंग में आए और प्रोमो कट किया। उन्होंने ब्रायन डेनियलसन पर निशाना साधा और फिर अपने ओपन चैलेंज को लेकर बात की। इसका जवाब तोमोहीरो इशीई ने दिया। दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला और यहां स्ट्रिकलैंड ने अपने फिनिशर हाउस कॉल की मदद से जीत हासिल की। मैच के बाद भी स्वर्व ने प्रोमो कट किया और उन्होंने यहां डेनियलसन के अलावा व्हीलर यूटा को भी धमकी दी।

- पूर्व WWE स्टार क्लॉडियो कास्टगनोली ने काजूचिका ओकाडा को धमकी देते हुए हराने और अगले Dynamite में नया कॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का दावा किया।

- स्टोकली हैथवे और क्रिस स्टेटलैंडर ने तोमोहीरो इशीई और विलो नाईटइंगेल के मिक्स्ड टैग टीम मैच के चैलेंज को स्वीकारा।

- लियो रश ने बैकस्टेज सैगमेंट में MxM कलेक्शन और टॉप फ्लाइट को बताया कि अगले हफ्ते दोनों टीमों के बीच मैच होगा।

- हिकारू शिडा ने एलिया जेम्स को सिंगल्स मैच में हराया।

- ब्रायन डेनियलसन ने इंटरव्यू सैगमेंट में अपने सफर को लेकर बात की और बताया कि 2024 के अंत तक शायद वो अपनी गर्दन चोटिल करा बैठेंगे। बाद में उन्होंने स्वर्व स्ट्रिकलैंड को हराने और चैंपियन बनने का दावा ठोका।

- हिकारू शिडा ने TBS चैंपियन मर्सेडीज़ मोने को मैच के लिए ललकारा।

- बैंग बैंग गैंग और हाउस ऑफ ब्लैक के बीच टैग टीम मैच हुआ। इसमें WWE दिग्गज क्रिश्चियन केज स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत में सभी स्टार्स धराशाई थे। केज ने काउंटिंग शुरू की और 9 काउंट पर बडी मैथ्यूज खड़े हो गए। हालांकि, क्रिश्चियन ने उन्हें स्पीयर दे दिया और फिर काउंट किया। दोनों टीमों की डबल काउंटआउट से हार हो गई और कोई नतीजा नहीं निकला। पैट्रिआर्की ने हाउस ऑफ ब्लैक और बैंग बैंग गैंग दोनों टीमों की हालत खराब की। क्रिश्चियन केज ने बड़ा षड्यंत्र रचा और किसी को भी उनकी ट्रियोज़ चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर नहीं बनने दिया।

इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now