Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Collision के इस एपिसोड में WWE दिग्गज ऐज (Edge) उर्फ एडम कोपलैंड (Copeland) की वापसी हुई। वहीं, मेन इवेंट में जबरदस्त टाइटल मैच देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Collision के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Collision (10 फरवरी) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- ब्लैकपुल कॉम्बैट क्लब के जॉन मोक्सली & क्लॉडियो कास्टगनोली का टैग टीम मैच में CMLL से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। अंत में, मोक्सली ने CMLL के स्टार जूनियर को सबमिशन में जकड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद FTR वहां आ गए और जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Post- डेनियल गार्सिया का सिंगल्स मैच में शेन टेलर से सामना हुआ। गार्सिया को इस मैच में शेन से अच्छी फाइट मिली लेकिन अंत में उन्होंने टेलर को सबमिशन में लॉक करके जीत हासिल कर ली। View this post on Instagram Instagram Post- एडी किंग्सटन ने बैकस्टेज सैगमेंट में ब्रायन डेनियलसन को Revolution में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। - ब्रायन केज ने स्क्वॉश मैच में द आउटरनर्स को हराया। मुकाबले के बाद केज ने चांस पर अटैक कर दिया। जल्द ही, हुक वहां आ गए और दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Post- अनडिस्प्यूटेड किंगडम और टोमोहिरो इशी के बीच बैकस्टेज कंफ्रंटेशन हुआ। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने इस दौरान इशी के साथ मैच टीज़ किया। - एडम कोपलैंड की वापसी हुई और पता चला कि वो इंटरनेशनल या TNT चैंपियनशिप मैच लड़ने के लिए हकदार हैं। उन्होंने स्टिंग & डार्बी एलिन पर हमला करने के लिए द यंग बक्स को धमकी दी। जल्द ही, एडम ने आने वाले समय में एडी किंग्सटन के खिलाफ मैच लड़ने की बात कही। इसके बाद गार्सिया ने आकर TNT टाइटल मैच की मांग की और कोपलैंड ने उन्हें TNT चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच के लिए चैलेंज किया। View this post on Instagram Instagram Post- ब्रॉडी किंग और मार्क ब्रिस्को सिंगल्स मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए। अंत में, जूलिया हार्ट ने मैच में दखल दिया और किंग ने ब्रिस्को की टेबल से टक्कर कराई। इसके बाद ब्रॉडी ने मार्क को गॉन्जो बॉम्ब देकर मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद जूलिया ने मार्क ब्रिस्को पर मेटल स्पाइक से हमला किया और इस चीज़ में ब्रॉडी किंग ने भी उनका साथ दिया।- डेओना पुरैजो ने सिंगल्स मैच में कियरा होगन को वीनस डी मिलो सबमिशन देकर हराया। मुकाबले के बाद डेओना का टोनी स्टॉर्म के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला।- क्वीन एमिनाटा ने सिंगल्स मैच में टोनी स्टॉर्म को तगड़ी फाइट दी और वो टोनी को हराने के काफी करीब भी आई थीं। हालांकि, अंत में स्टॉर्म ने क्वीन को हिप अटैक देने के बाद डीडीटी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद टोनी स्टॉर्म ने Dynamite पर नई फिल्म आने का ऐलान किया। जल्द ही, उन्होंने डेओना पुरैजो पर निशाना साधते हुए सैगमेंट का अंत कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- ऑरेंज कैसिडी ने मेन इवेंट में टोमोहिरो इशी के खिलाफ इंटरनेशनल चैंपियनशिप डिफेंड की। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और दोनों सुपरस्टार्स से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में, कैसिडी ने इशी को रोलअप कवर के जरिए हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया। मुकाबले के बाद अनडिस्प्यूटेड किंगडम ने ऑरेंज कैसिडी पर हमला किया लेकिन टोमोहिरो इशी ने उन्हें बचा लिया। View this post on Instagram Instagram Post