AEW Collision रिजल्ट्स: वर्ल्ड चैंपियन को मिले धोखे के असली कारण का हुआ खुलासा, WWE दिग्गज ने फेमस Superstar को चैंपियनशिप मैच में हराया

AEW
AEW Collision में इस हफ्ते बहुत बड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला

AEW Collision Results: इस हफ्ते हुआ AEW Collision का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो में एडम कोपलैंड, ब्रायन डेनियलसन, थंडर रोज़ा, काइल ओ'राइली जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। इसके अलावा कई जबरदस्त सैगमेंट भी देखने को मिले और इस बीच स्वर्व स्ट्रिकलैंड (Swerve Strickland) को मिले धोखे का भी खुलासा हुआ है।

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने Dynamite में मिले धोखे का बदला लेने का भी प्रयास किया और अपने पूर्व पार्टनर्स पर हल्ला बोला। AEW Collision में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें से ज्यादातर मुकाबले सिंगल्स ही थे। मेन इवेंट में एडम कोपलैंड और काइल ओ'राइली के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। आइए नज़र डालते हैं Collision में इस हफ्ते क्या-क्या हुआ:

AEW Collision के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) ब्लकपूल कॉम्बैट क्लब के ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली ने टैग टीम मुकाबले में टॉप फ्लाइट को हराया। मैच के बाद ब्रायन ने कहा कि वो एनार्की इन द एरीना मैच में इसलिए लड़ रहे हैं, क्योंकि वो AEW से प्यार करते हैं।

-) विल ओस्प्रे ने सिंगल्स मुकाबले में ली मोरिआर्टी को शिकस्त दी। ओस्प्रे ने स्टॉर्मब्रेकर हिट करते हुए इस मुकाबले को जीता। मुकाबले के बाद शेन टेलर ने विल ओस्प्रे पर अटैक किया और यहां पर यूनाइटेड किंग्डम का पलड़ा भारी रहा।

-) द एम्बेसी vs एवन रिवर्स और द वॉरस ट्विंस के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। यहां पर एम्बेसी की जीत हुई। मुकाबले के बाद ब्रायन केज ने वर्ल्ड चैंपियन को धोखा देने का कारण बताया और स्वर्व स्ट्रिकलैंड को सेल्फिश बताते हुए उनके ऊपर निशाना साधा। स्ट्रिकलैंड ने पलटवार करते हुए अपने पूर्व साथियों पर अटैक किया। इसके बाद उन्होंने Dynamite के अगले एपिसोड में केज को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

-) डेनियल गार्सिया ने कुछ ही मिनट में KM को ड्रैगन स्लीपर में डालकर इस मुकाबले को जीत लिया।

-) FTR के डैक्स हार्वुड का सामना टॉमी बिलिंग्टन से हुआ। इस मुकाबले में डैक्स ने स्लिंगशॉट पावरबॉम्ब हिट करके अपने नाम किया।

-) थंडर रोज़ा ने रॉबिन रेनेगेड के खिलाफ मैच को डॉमिनेट किया और अंत में आसानी के साथ इस मुकाबले को जीत लिया।

-) एडम कोपलैंड को मेन इवेंट में काइल ओ'राइली ने TNT चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। राइली ने पूर्व WWE चैंपियन को कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में वो मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हुए। एडम कोपलैंड ने काइल ओ'राइली पर जबरदस्त स्पीयर लगाया और पिन करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।

इसी के साथ AEW Collision के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now