AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस शो में जबरदस्त रेसलिंग देखने को मिली। AEW ने कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। सीजे पैरी (CJ Perry) को बतौर मैनेजर अपना पहला क्लाइंट मिला। WWE दिग्गजों की बेइज्जती हुई और ऐज (Edge) ने मेन इवेंट में बड़ी जीत हासिल की। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- AEW Collision में एंड्राडे vs डेनियल गार्सियामैच के पहले सीजे पैरी आईं और उन्होंने संकेत दिए वो एंड्राडे की मैनेजर के रूप में काम करेंगी। मिरो बैकस्टेज यह चीज़ देखकर थोड़े निराश थे। बाद में मैच शुरू हुआ। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी तगड़ा साबित हुआ। एंड्राडे ने अंत में गार्सिया को अपने सबमिशन फिगर 8 लेग लॉक में फंसाया। इसपर गार्सिया ने हार मान ली। एंड्राडे की जीत को सीजे पैरी ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया।नतीजा: एंड्राडे की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- AEW Collision में निक वैन vs डेल्टन कैसलनिक वैन और डेल्टन कैसल के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। कैसल ने क्रिश्चियन केज का मजाक बनाया और लूचासोरस ने दखल देने की कोशिश की। द बॉयज़ ने आकर उनपर हमला किया लेकिन लूचासोरस ने दोनों की हालत खराब कर दी। निक वैन ने इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाया। उन्होंने डेल्टन को धराशाई करते हुए पिन किया और जीत दर्ज की।नतीजा: निक वैन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postहैंगमैन पेज ने स्वर्व स्ट्रिकलैंड पर निशाना साधा और उन्हें टेक्सस डेथमैच के लिए चैलेंज किया। - AEW Collision में LFI vs द वर्कहॉर्समैनयह टैग टीम मैच ज्यादा लंबा नहीं था। दोनों ही टीमों ने कम समय में अच्छा प्रदर्शन किया। अंतिम मोमेंट्स में LFI के ड्रालिस्टिको ने हेनरी को धराशाई किया। रुश ने ड्रेक पर अपना फिनिशर बुल हॉर्न्स लगाया और पिन किया।नतीजा: LFI ने जीत हासिल की View this post on Instagram Instagram Postहाउस ऑफ ब्लैक का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। जूलिया हार्ट ने बताया कि अगर वो विलो नाईटइंगेल को हराती हैं, तो क्रिस स्टेटलैंडर उन्हें TBS टाइटल मैच देंगी। कुछ देर बाद क्रिस स्टेटलैंडर और विलो नाईटइंगेल का इंटरव्यू हुआ। क्रिस ने दावा किया विलो मैच डिजर्व करती हैं। उन्होंने स्काई ब्लू और रेड वैल्वेट के बारे में बात करने से इंकार किया। - AEW Collision में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग vs डैरियस मार्टिनरॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने व्हीलचेयर पर एंट्री की और किंगडम उनकी मदद करते हुए नज़र आए। बाद में स्ट्रॉन्ग खड़े हुए और मैच शुरू हुआ। डैरियस मार्टिन ने प्रभावित किया और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने अपने कैरेक्टर को मेंटेन करते हुए फैंस का दिल जीता। स्ट्रॉन्ग ने अंत में मार्टिन पर एंड ऑफ हेडेक नाम का फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। द किंगडम ने डैरियस पर हमला किया और रॉड्रिक अपनी व्हीलचेयर पर वापस बैठ गए। एक्शन एंड्रेटी ने आकर मार्टिन को बचाया और हील स्टार्स को भगा दिया।नतीजा: रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postटोनी खान और ब्रायन डेनियलसन का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने AEW All In 2024 को हाइप किया। ब्रायन ने Continental Classic नाम के टूर्नामेंट का ऐलान किया, जिसमें 12 स्टार्स हिस्सा लेंगे। ब्रायन भी इस टूर्नामेंट में नज़र आएंगे। - AEW Collision में जूलिया हार्ट vs विलो नाईटइंगेलविलो नाईटइंगेल मैच शुरू होते ही जूलिया हार्ट पर हावी पड़ गईं। स्काई ब्लू बैकस्टेज यह मैच देख रही थीं। जब विलो का पलड़ा भारी था, ब्रोडी किंग ने दखल देने का प्रयास किया। इससे हार्ट को फायदा मिला। उन्होंने विलो के लैरिएट से खुद को बचाया और उनपर मूनसॉल्ट लगाते हुए पिन किया।नतीजा: जूलिया हार्ट की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज बिग बिल और रिकी स्टार्क्स ने बताया कि वो अपने टाइटल को किसी टीम के खिलाफ डिफेंड नहीं करेंगे। इंटरव्यूअर ने ऐलान किया कि दोनों Full Gear में टैग टीम टाइटल्स को सभी टीमों के खिलाफ दांव पर लगाएंगे। - AEW Collision में पावरहाउस हॉब्स vs लोकल सुपरस्टारमैच में पावरहाउस हॉब्स ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। उन्होंने लोकल स्टार पर पावरस्लैम लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। डॉन कैलिस ने मैच के बाद कमेंट्री कर रहे WWE दिग्गज पॉल वाइट (बिग शो) पर निशाना साधा। उन्होंने क्रिस जैरिको की भी बेइज्जती की। कैलिस ने हॉब्स को पॉल की हालत खराब करने के लिए कहा।नतीजा: पावरहाउस हॉब्स की जीत हुईFTR ने बैकस्टेज इंटरव्यू में टैग टीम चैंपियनशिप को फिर से जीतने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Collision में एडम कोपलैंड, स्टिंग और डार्बी एलिन vs लांस आर्चर और राइटियसमैच की शुरुआत धीमे अंदाज में हुई और हील स्टार्स का ज्यादातर समय तक दबदबा रहा। बाद में एडम कोपलैंड, स्टिंग और डार्बी एलिन ने मोमेंटम हासिल किया। स्टिंग ने राइटियस के दोनों सदस्यों पर पंच लगाए। उन्होंने डच पर स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप लगाया और विंसेंट को स्टिंगर स्प्लैश देकर धराशाई किया। एडम कोपलैंड (ऐज) ने विंसेंट पर स्पीयर लगाया और पिन किया। एडम ने बवाल मचाते हुए टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद क्रिश्चियन केज अपने पार्टनर्स के साथ रिंगसाइड पर आए और एडम कोपलैंड को घूरने लगे।नतीजा: एडम कोपलैंड, स्टिंग और डार्बी एलिन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।