AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में AEW ने अच्छे मैच बुक किए। शो में पूरा फोकस WWE दिग्गज ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) पर लगातार बना रहा और अंत में उन्हें चोट का सामना भी करना पड़ा। इसके अलावा भी एपिसोड में बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Collision रिजल्ट्स- बैकस्टेज सैगमेंट में ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली ने डॉन कैलिस फैमिली को हराने का दावा किया।- हाउस ऑफ ब्लैक ने एक टैग टीम मैच में एक्शन एंड्रेटी, डांटे मार्टिन और मैट सिडल को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज टोनी स्टॉर्म का अपनी दोस्त मरिया मे पर AZM को लेकर गुस्सा फूटा।- एक वीडियो दिखाई गई, जहां क्रिस जैरिको ने टैज़ से हुक से बात कराने के लिए कहा।- कत्सुयोरी शिबाटा ने एक सिंगल्स मैच में ली मोरिआर्टी का सामना किया और उन्हें पराजित किया। मैच के बाद शेन टेकर में आकर शिबाटा पर हमला किया। हुक ने एंट्री करके टेलर और ली पर हमला किया। अंत में हुक और शिबाटा का पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Post- अथीना ने बैकस्टेज सैगमेंट में रेड वैल्वेट को हराकर बड़ी जीत हासिल करने का दावा किया।- बैकस्टेज सैगमेंट में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने बताया कि वो अपने चैंपियन बनने और टाइटल को लगातार रिटेन करने का क्रेडिट किसी को नहीं देंगे। उन्होंने रॉकी रोमेरो को हराने का भी दावा किया।- डेनियल गार्सिया ने एंजेलिको को एक सिंगल्स मैच में सबमिशन मूव द्वारा हरा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- पैक ने मौजूदा AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियन काजूचिका ओकाडा को धमकाया और AEW Dynasty में हराने का दावा किया।- टोनी स्टॉर्म और AZM के बीच AEW विमेंस चैंपियनशिप एलिमिनेटर मैच हुआ। इस शानदार मैच में दोनों ने बढ़िया काम किया। अंत में टोनी ने AZM पर स्टॉर्म ज़ीरो लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद स्टॉर्म और मरिया मे ने जीत को सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram Post- रेड वैल्वेट ने अथीना को धमकी देते हुए बताया कि वो उनकी हालत खराब कर देंगी।- मार्क ब्रिस्को ने बैकस्टेज प्रोमो कट करके बताया कि वो हाउस ऑफ ब्लैक से नहीं डरते हैं। उन्होंने Dynasty में एडी किंग्सटन और एडम कोपलैंड को हराने की बात कही।- थंडर रोज़ा का इन-रिंग इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच रोज़ा ने टोनी स्टॉर्म को हराकर AEW विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया। उन्होंने बताया कि वो उस टाइटल को वापस जीतेंगी, जिसे उन्होंने कभी हारा ही नहीं था।- बैकस्टेज सैगमेंट में डेओना पुर्राज़ो ने बताया कि वो मरिया मे का सामना अगले हफ्ते करेंगी और उनका हाथ तोड़ देंगी।- काइल फ्लेचर और पावरहाउस हॉब्स ने BCC पर प्रोमो कट किया। उन्होंने दावा किया कि डेनियलसन अपने पैरों पर खड़े होकर नहीं जा पाएंगे।- ब्रायन डेनियलसन और क्लॉडियो कास्टगनोली ने टैग टीम मैच में पावरहाउस हॉब्स और काइल फ्लेचर को हराया। कोनोसुके ताकेशिता ने आकर डेनियलसन और कास्टगनोली पर हमला किया। इसी बीच वो WWE दिग्गज ब्रायन को चोटिल करने में सफल हुए। बाद में क्लॉडियो ने स्टील चेयर का उपयोग करके हील स्टार्स को भगाया।इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।