AEW Collision Results: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। बड़े स्टार्स की कमी नज़र आई लेकिन इन-रिंग एक्शन के मामले में सुपरस्टार्स ने निराश नहीं किया। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Collision रिजल्ट्स- कोनोसुके ताकेशिता ने सिंगल्स मैच में टॉमी बिलिंग्टन को हरा दिया। डॉन कैलिस, टॉमी के प्रदर्शन से प्रभावित नज़र आए और उन्हें अपने फैक्शन में शामिल होने का न्योता दिया। बिलिंग्टन ने इंकार किया और इसी वजह से डॉन कैलिस फैमिली ने उनपर हमला किया। पूर्व WWE स्टार्स FTR की चौंकाने वाली वापसी हुई और उन्होंने टॉमी को बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- बैंग बैंग गैंग ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में शेन मूरे, माइकल एलन रिचर्ड क्लार्क और लंदन लाइटनिंग को आसानी से हराया। बैंग बैंग गैंग ने बताया कि जे वाइट चोटिल हैं और इसी वजह से अब जूस रॉबिंसन उनके साथ ट्रियोज़ चैंपियन रहेंगे। AEW ऑफिशियल क्रिस्टोफर डेनियल्स आए और उन्होंने बैंग बैंग गैंग से चैंपियनशिप ली। पैट्रिआर्की ने एंट्री की और यहां से दोनों ही टीमों के बीच ट्रियोज़ चैंपियनशिप के लिए मैच तय हो गया।- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने डाल्टन कैसल को हराया और अब वो ROH वर्ल्ड टाइटल के लिए मार्क ब्रिस्को को Death Before Dishonor इवेंट में चैलेंज करेंगे। मार्क ब्रिस्को का वीडियो द्वारा प्रोमो देखने को मिला, जहां उन्होंने द एलीट को धमकी दी और फिर स्ट्रॉन्ग को हराकर टाइटल रिटेन रखने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज स्टोकली हैथवे और क्रिस स्टेटलैंडर ने विलो नाईटइंगेल पर निशाना साधा।- नाया रोज़ ने काफी आसानी से ऐवा लॉलेस को हराया।- टॉप फ्लाइट ने शेन टेलर प्रमोशन को एक टैग टीम मैच में हरा दिया। मैच के बाद शेन टेलर प्रमोशन ने टॉप फ्लाइट पर बुरी तरह हमला किया।- बैकस्टेज सैगमेंट में डेओना पुर्राज़ो और थंडर रोज़ा आमने-सामने आईं और दोनों के बीच लंबरजैक मैच आगे के लिए तय हुआ।- AEW Dynamite 250 के लिए नायला रोज़ ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा मर्सेडीज़ मोने के ओपन चैलेंज को स्वीकारा।- स्काई ब्लू और हार्ली कैमरन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। सराया ने दखल देकर हार्ली की मदद करने की कोशिश की लेकिन फायदा नहीं हुआ। स्काई का अंत में पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट में स्काई ब्लू ने हिकारू शिडा को मैच के लिए चैलेंज किया।- द किंगडम ने ऑरेंज कैसिडी और काइल ओ'राइली को टैग टीम मैच में चीटिंग से हरा दिया। मेन इवेंट में हुए इस मैच में ट्रेंट बरेटा समेत कुछ स्टार्स का दखल हुआ और इसी वजह से बेबीफेस स्टार्स की हार हुई। कैसिडी, ट्रेंट बरेटा के कारण मिली हार और काइल पर हुए हमले से निराश दिखे और उनपर हमला करना चाहा लेकिन अन्य स्टार्स ने उन्हें शांत किया।- AEW द्वारा ऐलान हुआ कि Dynamite के अगले एपिसोड में MJF और विल ऑस्प्रे के बीच इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच होगा। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।