AEW Collision रिजल्ट्स: WWE दिग्गज ने दुश्मन का किया बुरा हाल, चैंपियन को मिला मुंहतोड़ जवाब, फेमस स्टार को मिली धमकी

AEW Collision का एपिसोड ठीक रहा (Photo: Chris Jericho Instagram & Jack Perry Instagram)
AEW Collision का एपिसोड ठीक रहा (Photo: Chris Jericho Instagram & Jack Perry Instagram)

AEW Collision Results (14 September 2024): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड साधारण रहा। शो में इन-रिंग एक्शन अच्छा था लेकिन बड़े सुपरस्टार्स की कमी नज़र आई। AEW ने कुछ रैंडम मैचों का आयोजन किया। शो की शुरुआत जरूर बेहतरीन टाइटल मैच से हुई। मेन इवेंट में भी बढ़िया मैच देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Collision रिजल्ट्स

- जैक पैरी ने क्रिस्टोफर डेनियल्स को हराया और अपनी TNT चैंपियनशिप रिटेन की। वो मैच के बाद बैकस्टेज गए और अपनी बस में बैठकर एरीना से चले गए।

- बैकस्टेज व्हीलर यूटा ने बताया कि ब्रायन डेनियलसन को मिले धोखे के कारण उनका दिल टूट गया है। वो अभी उन्हें और उनके परिवार को प्राइवेसी देना चाहते हैं। यूटा ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों से बात नहीं की है।

- मार्क ब्रिस्को, काइल ओ'राइली और होलोग्राम ने एक टैग टीम मैच में प्रीमियर एथलीट्स और बीस्ट मोर्टोंस को हराया। मैच के बाद बीस्ट मोर्टोंस ने होलोग्राम पर हमला कर दिया और फिर बाकी बेबीफेस स्टार्स ने बीस्ट को रिंग के बाहर किया।

- बैकस्टेज WWE दिग्गज क्रिस जैरिको और उनके साथियों ने ऑरेंज कैसिडी की हालत खराब की।

- बैकस्टेज मरिया मे ने बताया कि जब मिना शिराकावा आ जाएंगी, उसके बाद वो सेलिब्रेट करेंगी। यूका साकाजाकी ने आकर मे को AEW विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया।

- व्हीलर यूटा ने सिंगल्स मैच में एंथनी हेनरी को हराया। मैच के बाद ऐसा लगा कि यूटा, रेफरी पर हमला कर देंगे लेकिन उन्होंने खुद को रोका।

- सेरेना डीब ने बैकस्टेज क्वीन अमीनाटा और यूका साकाजाकी को धमकी दी।

- प्राइवेट पार्टी और कमांडर ने जॉन क्रूज़, लॉर्ड क्रू और रेन जोन्स को आसानी से टैग टीम मैच में हराया।

- नाइजल मैकगिनिस ने ब्रायन डेनियलसन के खिलाफ होने वाले अपने मैच को लेकर बात की। उन्होंने AEW चैंपियन बनकर डेनियलसन के करियर को खत्म करने का दावा ठोका। नाइजल ने चैंपियन को धमकी दे दी।

- यूका साकाजाकी ने सेरेना डीब को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद स्टेज एरिया पर मरिया मे ने आकर यूका पर हमला किया। साकाजाकी ने मे को भी धूल चटा दी और अटैक का मुंहतोड़ जवाब दिया।

- टॉप फ्लाइट, एक्शन एंड्रेटी, लियो रश और लैला ग्रे बैकस्टेज मौजूद थे। एक्शन एंड्रेटी इस बात से खुश नहीं थे कि उनका फैक्शन बड़ी टीमों को नहीं हरा पा रहा है।

- बैंग बैंग गैंग ने केज ऑफ एगनी को टैग टीम मैच में हरा दिया।

- क्वीन अमीनाटा ने सेरेना डीब का उनकी हार को लेकर मजाक बनाया और फिर रिंग में आकर रॉबिन रैनेगेड को हरा दिया। मैच के बाद सेरेना ने क्वीन पर हमला किया और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया।

- हाउस ऑफ ब्लैक ने बैकस्टेज प्रोमो कट करके बताया कि वो किसी भी टीम के चैलेंज के लिए तैयार हैं।

- AEW Collision के मेन इवेंट में FTR ने ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स को जबरदस्त मैच में हराया। मैच के बाद ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स ने FTR पर हमला किया लेकिन द आउटरनर्स ने आकर उन्हें बचाया। FTR और आउटरनर्स ने सेलिब्रेट किया।

इस तरह से AEW Collision का समापन हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now