Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Collision के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके साथ ही ऐज (Edge) के बड़े टाइटल मुकाबले का ऐलान हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Collision के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Collision की शुरूआत में क्लॉडियो कास्टगनोली vs एंड्राडे एल इडोलो- क्लॉडियो ने एंड्राडे से हाथ मिलाने के बजाए उनपर अटैक कर दिया। जल्द ही, इडोलो ने फाइट बैक किया कास्टगनोली को क्लोथ्सलाइन दिया। इसके बाद क्लॉडियो ने एंड्राडे को स्पलैश देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला काफी लंबा चला और अंत में कास्टगनोली ने एंड्राडे को पाइलड्राइवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: क्लॉडियो कास्टगनोली। View this post on Instagram Instagram Postएबाडॉन vs जैजमिन अलर- एबाडॉन ने मैच शुरू होते ही जैजमिन अलर पर जबरदस्त हमला किया। जैजमिन ने फाइट बैक किया लेकिन उनके मूव्स का खतरनाक सुपरस्टार पर कोई असर नहीं हुआ। अंत में, एबाडॉन ने जैजमिन अलर को रनिंग नी देने के बाद ब्लैक डाहलिया देकर पिन करते हुए आसान जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद जूलिया हार्ट ने आकर एबाडॉन से फाइट किया। जल्द ही, स्काई ब्लू वहां आ गईं और उन्होंने हील टर्न लेकर जूलिया के साथ मिलकर एबाडॉन पर हमला कर दिया। इसके बाद थंडर रोजा ने वापसी करते हुए हील स्टार्स को हमला करने से रोका।विजेता: एबाडॉन। View this post on Instagram Instagram Post- द डेविल द्वारा किए अटैक के बाद द अकलेम्ड और बिली गन ने वापसी की। वो काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने डेविल को खोजना अपना मिशन बना लिया है। टॉप फाइट और एक्शन एंड्रेटी ने उन्हें कंफ्रंट किया और इन दोनों ग्रुप्स के बीच ट्रायोज टाइटल मैच सेट कर दिया गया। ऑरेंज कैसिडी vs ब्रायन कीथ (इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच)- ऑरेंज कैसिडी ने ब्रायन कीथ के खिलाफ मैच में अपना इंटरनेशनल टाइटल डिफेंड किया। ब्रायन ने इस मुकाबले में कैसिडी को काफी फाइट दी और जबरदस्त मैच देखने को मिला। अंत में, कीथ ने कैसिडी को रनिंग नी देने के बाद स्टनर देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद ब्रायन ने कैसिडी को एक बार फिर स्टनर देना चाहा लेकिन उन्होंने कीथ को थ्री क्वार्टर नेलशन में जकड़कर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ऑरेंज कैसिडी। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी शिवोने ने दिवंगत सुपरस्टार ब्रॉडी ली को ट्रिब्यूट दिया। इसके बाद मिरो ने सीजे पेरी को लेकर प्रोमो कट किया और अपने फ्यूचर के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। - रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग & द किंगडम ने कोमैंडर के बैकस्टेज सैगमेंट में खलल डाली। जल्द ही, स्ट्रॉन्ग ने कोमैंडर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। - FTR का सैगमेंट देखने को मिला और FTR के कैश व्हीलर ने हाउस ऑफ ब्लैक पर जमकर तंज कसा। जब डैक्स हार्वुड ने बोलना चाहा तो हाउस ऑफ ब्लैक ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर सैगमेंट में दखल दिया। हाउस ऑफ ब्लैक के बडी मैथ्यूज ने डैक्स हार्वुड और कैश व्हीलर के बीच फूट डालने की कोशिश की। जल्द ही, मैथ्यूज ने कैश को हाउस ऑफ ब्लैक जॉइन करने का न्योता दिया और इस फैक्शन ने डैक्स & उनके परिवार की तस्वीर जलाकर सैगमेंट का अंत कर दिया। क्रिस स्टेटलैंडर & विलो नाईटिंगेल vs मर्सिडीज मार्टिनेज & डियामांटे (टेक्सस स्ट्रीट फाइट मैच)- मर्सिडीज मार्टिनेज ने विलो नाईटिंगेल के सिर पर बोतल से हमला किया। वहीं, क्रिस स्टेटलैंडर ने डियामांटे पर बेसबॉल से अटैक किया। इस वजह से विलो और डियामांटे लहूलुहान हो गईं। इसके बाद भी इन दोनों ने अपनी टीम के लिए फाइट करना जारी रखा और अपने साथियों के साथ मिलकर मुकाबले को खतरनाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने हाथ में स्टील चेन जकड़कर डियामांटे को पंच जड़कर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।विजेता: क्रिस स्टेटलैंडर vs विलो नाईटिंगेल।- AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म & मारिया मे का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। सराया vs रिहो मैच के विजेता को टोनी के खिलाफ टाइटल मैच मिलेगा और स्टॉर्म इस वजह से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। टोनी ने सराया और रिहो को मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने को कहा।- एडम कोपलैंड (ऐज) का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला और वो AEW TNT चैंपियनशिप हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने क्रिश्चियन केज को Worlds End के लिए नो DQ टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ब्रायन केज vs कायरी राइट- ब्रायन केज ने मैच शुरू होने के बाद कायरी राइट पर खतरनाक हमला कर दिया। उन्होंने राइट को पूरी तरह डोमिनेट किया और उन्हें मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद केज ने कायरी को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ब्रायन केज। View this post on Instagram Instagram Post- मोगुल एम्बेसी ने बैकस्टेज सैगमेंट में खुद को हाइप किया और जल्द ही, कीथ ली ने उन्हें कंफ्रंट किया। ली ने कहा कि उनका सब्र खत्म हो रहा है और उन्होंने स्वर्व स्ट्रीकलैंड के साथ फिउड शुरू होने के संकेत दिए। एडी किंग्सटन vs डेनियल गार्सिया- एडी किंग्सटन ने डेनियल गार्सिया को कॉर्नर की तरफ ढकेला। इसके बाद ये दोनों एक-दूसरे को चॉप्स लगाते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, एडी ने डेनियल को ड्रैगन स्क्रू लेग व्हीप दे दिया। एक जबरदस्त मुकाबले के बाद अंत में गार्सिया ने एडी को फॉलवे स्लैम दिया लेकिन इसके बावजूद वो मैच में बने रहे और उन्होंने डेनियल को यूरेकेन देकर पिन करते हुए शानदार जीत दर्ज की।विजेता: एडी किंग्सटन। View this post on Instagram Instagram PostAEW Collision के मेन इवेंट में ब्रायन डेनियलसन vs ब्रॉडी किंग- ब्रायन डेनियलसन ने ब्रॉडी किंग को कई किक्स जड़ दिए। जल्द ही, किंग ने ब्रायन पर दबदबा बनाया और उनके गले पर चॉप लगा दी। किंग ने डेनियलसन को स्टॉम्प देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद भी इन दोनों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करना जारी रखा। अंत में, ब्रायन डेनियलसन ने ब्रॉडी किंग को बुसाइको नी देकर पिन किया लेकिन उन्होंने 1 काउंट पर ही किकआउट कर दिया। इसके बाद किंग ने ब्रायन को क्लोथ्सलाइन देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। जल्द ही, डेनियलसन ने ब्रॉडी को कई बुसाइको नी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ब्रायन डेनियलसन।