AEW Collision रिजल्ट्स: WWE Hall of Famer ने फैंस को दिया सरप्राइज, दिग्गज को मिली बड़ी जीत, टॉप रेसलर ने 2 साल बाद लड़ा मैच

AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा
AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा

AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो की शुरुआत में तगड़ा मैच देखने को मिला। मेन इवेंट में WWE Hall of Famer ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। बीच में कई बेहतरीन मुकाबले भी बुक किए गए। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

AEW Collision रिजल्ट्स

- ब्रायन डेनियलसन ने कत्सुयोरी शिबाटा को सिंगल्स मैच में हराया। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा। मैच के बाद ब्रायन और शिबाटा ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।

Ad

- जूलिया हार्ट ने ट्रिश अडोरा को पराजित किया और अपनी TBS चैंपियनशिप को रिटेन रखा।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट में ज़ैक नाइट ने एंजेलो पार्कर का कनाडा में होने वाले शो में सामना करने से इंकार किया।

- डेनियल गार्सिया ने सिंगल्स मैच में ली मोरिआर्टी को हराया।

- पैक ने काफी आसानी से आरोन सोलो को हरा दिया। पैक ने माइक लेकर टोनी खान से बेहतर विरोधी की मांग की।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट में ब्रायन डेनियलसन ने कत्सुयोरी शिबाटा पर जीत को लेकर खुशी जताई। उन्होंने विल ऑस्प्रे को भी धमकी दी।

- क्लॉडियो कास्टगनोली और लांस आर्चर के बीच मैच देखने को मिला। राइटियस के कास्टगनोली पर हमले के चलते इस मुकाबले का अंत नो कॉन्टेस्ट में हुआ। ब्रायन डेनियलसन ने आकर क्लॉडियो को बचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। कत्सुयोरी शिबाटा ने स्टील चेयर के साथ एंट्री की और हील रेसलर्स को भगाया।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट में एंजेलो पार्कर ने बताया कि वो ज़ैक नाइट के खिलाफ लड़ना चाहेंगे।

- काइल ओ'राइली और ब्रायन कीथ के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह लगभग 2 साल बाद काइल का पहला मैच रहा। ओ'राइली ने अंत में कीथ पर आर्मबार लगाया और जीत दर्ज की। मैच के बाद काइल ने अनडिस्प्यूटेड किंगडम के साथ जीत को सेलिब्रेट किया।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा डेओना पुर्राज़ो और थंडर रोज़ा ने टैग टीम मैच से पहले टोनी स्टॉर्म और मरिया मे को धमकी दी।

- द इन्फेंट्री ने टैग टीम मैच में हाउस ऑफ ब्लैक को हराया। मैच के बाद मालाकाई ब्लैक ने आकर मार्क ब्रिस्को को कंफ्रंट किया।

Ad

- WWE Hall of Famer एडम कोपलैंड का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने फैंस को धन्यवाद कहा और क्रिश्चियन केज पर निशाना साधा। कोपलैंड ने बताया कि वो क्रिश्चियन के साथ रिटायर होने के लिए AEW में आए थे, उनकी जगह लेने नहीं। एडम ने बताया कि अब वो चीज़ें पूरी तरह से खत्म कर देंगे। उन्होंने सरप्राइज दिया और एक स्पाइक नाम का हथियार लेकर आए। वो इसका केज के खिलाफ मैच में उपयोग करने वाले हैं।

इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications