AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। शो में कई बड़े रेसलर्स इन-रिंग एक्शन में नज़र आए और स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने पर भी ध्यान दिया गया। मेन इवेंट काफी बेहतरीन रहा और WWE दिग्गजों की चौंकाने वाली हार हुई। खैर, इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे। - AEW Collision में क्लॉडियो कास्टगनोली और ब्रायन डेनियलसन vs रिकी स्टार्क्स और बिग बिल शो की शुरुआत एक तगड़े मैच से देखने को मिली। यह मैच काफी लंबा चला और अंतिम मोमेंट्स में बिग बिल ने रेफरी का ध्यान भटकाया। रिकी स्टार्क्स ने इस चीज़ का फायदा उठाया और ब्रायन डेनियलसन पर लो ब्लो लगाया। साथ ही रिकी ने अपना फिनिशर रोशाम्बो देते हुए पिन किया और चीटिंग से जीत हासिल की। मैच के बाद क्लॉडियो कास्टगनोली चेयर लेकर आए लेकिन हील स्टार्स भाग गए। नतीजा: रिकी स्टार्क्स और बिग बिल की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postपावरहाउस हॉब्स ने अपने करियर में नए अध्याय के शुरू होने का ऐलान किया। मिरो ने भी अपने प्रोमो में पावरहाउस हॉब्स को लेकर बात की और फिर अपनी पत्नी के डेब्यू पर प्रतिक्रिया दी।AEW Collision में बैकस्टेज यंग बक्स और हैंगमैन पेज ने मोगुल एम्बेसी की ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप को निशाना बनाया। - FTR vs आयरन सैवेजेस (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला उम्मीद से काफी ज्यादा बेहतर साबित हुआ। FTR ने अपने अनुभव का सही तरह से इस्तेमाल किया। अंत में उन्होंने आयरन सैवेजेस के बोल्डर पर टॉप रोप से सुपलेक्स लगाया और फिर स्प्लैश देकर पिन किया। मैच के बाद द वर्कहॉर्समैन आए और FTR ने उनसे हाथ मिलाकर एक तरह से मैच तय कर लिया है। नतीजा: FTR ने जीत के साथ टाइटल्स रिटेन रखे View this post on Instagram Instagram Postकीथ ली का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। यहां शेन टेलर ने ली मोरिआर्टी को अपने फैक्शन के नए सदस्य के रूप में इंट्रोड्यूस किया। - एंथनी बोवेंस vs जॉन सिल्वर मैच के पहले जॉन सिल्वर ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार बिली गन और मैक्स कास्टर को रिंगसाइड से जाना होगा। इसी बीच सिल्वर ने एंथनी पर हमला किया और बाद में मैच शुरू हुआ। उनके बीच अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिली। अंत में ईविल उनो ने दखल देकर बोवेंस पर हमला किया और सिल्वर ने फायदा उठाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। नतीजा: एंथनी बोवेंस की जीत हुई बैकस्टेज एडी किंग्सटन ने क्लॉडियो कास्टगनोली को लेकर बात की और उन्होंने यहां अपने पूर्व दोस्त को धमकी दी। ऑरेंज कैसिडी और हुक ने साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ने की इच्छा जताई। - ऑसी ओपन vs लोकल स्टार्स AEW Collision में ऑसी ओपन ने पूरी तरह से डॉमिनेट करते हुए लोकल स्टार्स की हालत खराब की और जीत हासिल की। मैच के बाद उन्होंने FTR पर निशाना साधा और AEW टैग टीम टाइटल मैच की मांग की।नतीजा: ऑसी ओपन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postटोनी स्टॉर्म का इंटरव्यू सैगमेंट दिखाया गया, जहां उन्होंने सराया के साथ अपने रिश्ते खराब होने पर बात की। - स्कॉर्पियो स्काई vs एंड्राडे एल इडोलो स्कॉर्पियो स्काई ने एंड्राडे एल इडोलो के खिलाफ उम्मीद से काफी ज्यादा बेहतर काम किया। स्काई का घुटना संभावित तौर पर चोटिल हो गया था। एंड्राडे ने फायदा उठाकर उनपर फिगर 8 लेग लॉक लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद जे वाइट ने आकर एंड्राडे एल इडोलो को मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि, वो पूर्व WWE स्टार तालियां बजाकर चले गए। नतीजा: एंड्राडे एल इडोलो की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- हार्डी बॉयज़ vs द राइटियस मैच में हार्डी बॉयज़ की जीत के ज्यादा चांस थे। हालांकि, राइटियस ने अपना दबदबा बनाया और अंत में उन्होंने जैफ हार्डी को निशाना बनाया। उन्होंने हार्डी पर अपना फिनिशर लगाया और विंसेंट ने WWE दिग्गज को पिन करते हुए चौंकाने वाली जीत दर्ज की। मैच के बाद राइटियस ने प्रोमो कट करते हुए ROH टैग टीम चैंपियंस एडम कोल और MJF को निशाना बनाया। नतीजा: द राइटियस की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postक्लॉडियो कास्टगनोली ने एडी किंग्सटन को चेतावनी दी। RVD की अगले हफ्ते अपने होमटाउन में वापसी का ऐलान देखने को मिला। FTR ने वर्कहॉर्समैन और ऑसी ओपन से मिले चैलेंज पर बात की और बताया कि वो तैयार हैं। रिकी स्टार्क्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि अगले हफ्ते ब्रायन डेनियलसन के खिलाफ उनका टेक्सस डेथमैच होगा। - क्रिस स्टेटलैंडर vs ब्रिट बेकर (TBS चैंपियनशिप मैच)AEW Collision में दोनों ही विमेंस रेसलर्स ने मिलकर इस मुकाबले को खास बनाया और उनके बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला। कई मौकों पर लगा कि ब्रिट बेकर जीत दर्ज कर लेंगी लेकिन क्रिस ने खुद को बचाया। बेकर ने स्टेटलैंडर पर सबमिशन लगाया और उन्होंने इसे रिवर्स करके पिन किया। ब्रिट बेकर ने मैच के बाद क्रिस का हाथ ऊपर किया और उनसे हाथ मिलाया। नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर ने टाइटल रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत देखने को मिला।