AEW Collision रिजल्ट्स: मौजूदा चैंपियन ने दो टाइटल मैचों में दुश्मनों को हराने का किया दावा, WWE दिग्गज को मिली चेतावनी

AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा
AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा

AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। AEW ने स्मैकडाउन (SmackDown) से प्रतियोगिता के चलते एपिसोड को रोचक बनाने की पूरी कोशिश की। शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। AEW ने फुल गियर (Full Gear 2023) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Collision में क्रिश्चियन केज का सैगमेंट

इंटरव्यूअर टोनी शैवोनी ने क्रिश्चियन केज का स्वागत किया। निक वैन और लूचासोरस के साथ केज ने एंट्री की। केज ने स्टिंग और डार्बी एलिन पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी कहा कि एडम कोपलैंड (ऐज) को AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अब पछतावा होगा। क्रिश्चियन केज ने दावा किया कि वो एडम की गर्दन को दोबारा चोटिल कर देंगे।

बैकस्टेज रिकी स्टार्क्स और बिग बिल ने टैग टीम डिवीजन को Full Gear 2023 के पहले चेतावनी दी।

- AEW Collision में मिरो vs डेनियल गार्सिया

मैच शुरू होते ही पूर्व WWE सुपरस्टार मिरो का दबदबा देखने को मिला। इसी बीच मिरो ने डेनियल गार्सिया का मजाक बनाने की भी पूरी कोशिश की। रिंग के बाहर भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मैच के दौरान मैट मेनार्ड रिंगसाइड पर आए। गार्सिया के पास मोमेंटम था लेकिन मिरो ने उन्हें अपने सबमिशन गेम ओवर में फंसाया और इसपर उन्होंने हार मान ली।

नतीजा: मिरो की जीत हुई

बैकस्टेज सीजे पैरी (लाना) ने बताया कि उन्होंने एंड्राडे को Continental Classic टूर्नामेंट में शामिल करा दिया है।

- AEW Collision में हाउस ऑफ ब्लैक vs द बॉयज़

मालाकाई ब्लैक और ब्रोडी किंग ने जबरदस्त तरीके से डॉमिनेशन दिखाया। मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। अंत में ब्लैक ने द बॉयज़ के ब्रैंडन पर किक लगाई। ब्रोडी ने उनपर डेज़ इन्फर्नो मूव लगाया और पिन किया।

नतीजा: हाउस ऑफ ब्लैक की जीत हुई

- AEW Collision में ट्रेंट बरेटा vs ब्रायन केज vs कमांडर vs पेंटा एल ज़ीरो एम (विजेता को TNT टाइटल मैच मिलेगा)

यह फैटल 4 वे मैच काफी धमाकेदार रहा। यह मुकाबला काफी शानदार रहा और ब्रायन केज ने अपनी ताकत का उपयोग करके प्रभावित किया। कमांडर और पेंटा एल ज़ीरो एम ने हाई-फ्लाइंग मूव्स का प्रदर्शन किया। अंत में ट्रेंट बरेटा ने कमांडर पर स्ट्रॉन्ग ज़ीरो मूव लगाया और पिन किया।

नतीजा: ट्रेंट बरेटा की जीत हुई

बैकस्टेज डॉन कैलिस और पावरहाउस हॉब्स ने लॉकर रूम को धमकी दी। उन्होंने WWE दिग्गज पॉल वाइट पर भी निशाना साधा और उन्हें भी चेतावनी दी।

- AEW Collision में वार्डलो vs इवान डेनियल्स

वार्डलो ने मैच शुरू होते ही इवान डेनियल्स की हालत खराब की। उन्होंने विरोधी पर Swanton बॉम्ब लगाया और उन्हें लगातार पावरबॉम्ब दिए। रेफरी ने मैच को रोक दिया और वार्डलो को विजेता घोषित किया।

नतीजा: वार्डलो की जीत हुई

- AEW Collision में डैक्स हार्वुड vs रुश

मैच की शुरुआत में दोनों का समय-समय पर दबदबा देखने को मिला। मैच के बाद भी एक्शन जारी रहा और दोनों ही सुपरस्टार्स ने पूरे मुकाबले में प्रभावित किया। अंतिम मोमेंट्स में रुश ने कमेंट्री टेबल पर मौजूद रिकी स्टार्क्स पर हमला कर दिया। वो रिंग में वापस आए लेकिन रिकी और बिग बिल ने आकर डैक्स और रुश दोनों पर बुरी तरह हमला किया। मैच का अंत नो कांटेस्ट में हुआ। Full Gear में होने वाले टैग टीम टाइटल मैच में मौजूद सभी टीमों ने एंट्री की और ब्रॉल हुआ। ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया।

नतीजा: नो कांटेस्ट से मुकाबले का अंत हुआ

एक्शन एंड्रेटी का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। द किंगडम और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने एंट्री की। स्ट्रॉन्ग ने बताया कि एक्शन उनका अगला निशाना होंगे।

- AEW Collision में बडी मैथ्यूज vs व्हीलर यूटा

यह सिंगल्स मैच काफी रोचक साबित हुआ। शो में कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। यह बडी मैथ्यूज का जुलाई 2023 के बाद पहला सिंगल्स मैच था और उन्होंने निराश नहीं किया। अंत में बडी ने यूटा पर स्टॉम्प लगाया और पिन किया। बडी की जीत हुई और उन्होंने यूटा पर स्टील चेयर से हमला करने का प्लान बनाया। क्लॉडियो कास्टगनोली ने आकर यूटा को बचाया और बडी को Full Gear में मैच के लिए चैलेंज किया।

नतीजा: बडी मैथ्यूज की जीत हुई

- AEW Collision में सराया और रूबी सोहो vs हिकारू शिडा और क्रिस स्टेटलैंडर

यह टैग टीम मैच मनोरंजक रहा। सराया और रूबी सोहो के बीच तालमेल की कमी देखने को मिली। रिंगसाइड पर एंजेलो पार्कर मौजूद थे और वो रूबी का सपोर्ट कर रहे थे। अंत में क्रिस स्टेटलैंडर ने गलती से पार्कर को धराशाई कर दिया। रिंग में शिडा ने सराया पर कटाना मूव लगाया और पिन किया।

नतीजा: हिकारू शिडा और क्रिस स्टेटलैंडर की जीत हुई

- AEW Collision में MJF का सैगमेंट

MJF ने इंटरव्यू सैगमेंट में द गन्स पर निशाना साधा और उन्हें Full Gear में हराने और ROH टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करने का दावा किया। MJF ने जे वाइट पर निशाना साधा और बताया कि AEW वर्ल्ड टाइटल का उनके लिए काफी ज्यादा महत्व है। उन्होंने वाइट को हराकर AEW चैंपियनशिप को रिटेन रखने का दावा किया। वो काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आए।

इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now