AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। AEW रेवोल्यूशन (Revolution) के लिए कुछ ब्रॉल द्वारा हाइप बनाई गई। इस आर्टिकल में हम AEW Collision में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।AEW Collision रिजल्ट्स- बडी मैथ्यूज़ ने मैच के लिए एंट्री की लेकिन मार्क ब्रिस्को ने आकर उनपर हमला किया। मालाकाई ब्लैक और ब्रोडी किंग ने आकर मार्क पर हमला करने की कोशिश की। ब्रिस्को का अंत में पलड़ा भारी रहा। मैथ्यूज़ का मैच ऑफिशियल ही नहीं हो पाया। View this post on Instagram Instagram Post- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने वीडियो सैगमेंट द्वारा प्रोमो कट करते हुए AEW Revolution में जीत का दावा किया।- डांटे मार्टिन ने पेंटा एल ज़ीरो एम और ब्रायन कीथ को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया और इसी के साथ उन्होंने Revolution में होने वाले ऑल स्टार स्क्रैंबल मैच में जगह बनाई। View this post on Instagram Instagram Post- हैंगमैन पेज ने प्रोमो द्वारा बताया कि वो चोटिल नहीं हैं और अगले इवेंट का हिस्सा बनेंगे।- मरिया मे ने काफी आसानी से सिंगल्स मैच में एंजेलिका को हराया। मैच के बाद टोनी स्टॉर्म ने एंट्री की और डेओना पुर्राज़ो को धमकी दी। डेओना आईं और दोनों की दोस्ती को याद किया। बाद में उनके बीच ब्रॉल हुआ। डेओना ने स्टॉर्म और उनकी साथी मरिया पर हमला किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैंग बैंग सीजर गैंग ने टैग टीम मैच में डार्क ऑर्डर को हरा दिया। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा विलो नाईटइंगेल और क्रिस स्टेटलैंडर ने दावा किया कि वो जूलिया हार्ट और स्काई ब्लू को हरा देंगी।- वार्डलो ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और AEW Revolution में अपनी जीत का दावा किया। WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने दखल दिया और बताया कि वो जीत हासिल करेंगे। उन्होंने वार्डलो पर निशाना साधा। अचानक पावरहाउस हॉब्स ने एंट्री की और क्रिस जैरिको पर पीछे से हमला किया। View this post on Instagram Instagram Post- सेरेना डीब ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा AEW लॉकर रूम को ओपन चैलेंज दिया।- प्राइवेट पार्टी का क्रिस्टोफर डेनियल्स और मैट सिडल के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। अंतिम मोमेंट्स में जे लीथल ने अपने फैक्शन के साथ एंट्री की। जे ने डेनियल्स पर अपना फिनिशर लगाया। प्राइवेट पार्टी ने दखल का फायदा उठाकर जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- थंडर रोज़ा ने कैसांड्रा गोल्डन को एक सिंगल्स मैच में हरा दिया।- AEW Collision के मेन इवेंट में क्रिश्चियन केज, किलस्विच, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और ब्रायन केज ने ऑरेंज कैसिडी, हुक, ट्रेंट बरेटा और डेनियल गार्सिया को हराया। मैच के बाद सभी के बीच ब्रॉल देखने को मिला और मैट मेनार्ड भी इसमें शामिल हुए। अंत में सही मायने में तहलका मच गया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।