AEW Collision रिजल्ट्स: Edge के जबरदस्त मैच का हुआ ऐलान, टाइटल मुकाबले का चौंकाने वाला अंत, दो बड़े Superstars ने की वापसी

AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा
AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा

AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस शो में Continental Classic टूर्नामेंट के तीन जबरदस्त मैच देखने को मिले। इसके अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली (Keith Lee) और थंडर रोज़ा (Thunder Rosa) का रिंग में रिटर्न हुआ। WWE Hall of Famer को दुश्मन से धमकी मिली। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- AEW Collision में ब्रायन डेनियलसन vs क्लॉडियो कास्टगनोली (Continental Classic टूर्नामेंट ब्लू लीग मैच)

दोनों दोस्तों को आमने-सामने आते हुए देखना जबरदस्त चीज़ रही। क्लॉडियो ने ब्रायन को शुरुआत में धराशाई कर दिया लेकिन बाद में दिग्गज ने वापसी करके अपनी टेक्निकल स्किल्स दिखाई। यह मैच लंबा चला और समय सीमा समाप्त हो गई। इसी बीच कोई विजेता नहीं मिला और मैच ड्रॉ हो गया। मैच के बाद ब्रायन और क्लॉडियो दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया।

नतीजा: मुकाबला ड्रॉ हुआ

- द अक्लेम्ड और बिली गन vs एक्शन एंड्रेटी और टॉप फ्लाइट (AEW ट्रियोज़ चैंपियनशिप मैच)

मैच की शुरुआत में जबरदस्त बवाल मचा। अक्लेम्ड ने दबदबा बनाया लेकिन बाद में एक्शन एंड्रेटी और टॉप फ्लाइट ने भी अच्छा काम किया। एक्शन एंड्रेटी और अक्लेम्ड टीम के मैक्स कास्टर रिंग में थे। एक्शन ने टॉप रोप से स्प्लैश लगाकर पिन किया लेकिन कास्टर ने किकआउट किया। इसके बाद मैक्स ने एक्शन को रोलअप द्वारा पिन करके जीत दर्ज की। दोनों टीमों के सदस्य इस अंत से शॉक नज़र आए।

नतीजा: द अक्लेम्ड ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन रखी

हुक ने व्हीलर यूटा के चैलेंज को स्वीकारा और अब Worlds End इवेंट में दोनों के बीच FTW रूल्स मैच होगा।

- AEW Collision में ब्रायन केज vs कीथ ली

ब्रायन केज ने मैच की शुरुआत में वापसी कर रहे कीथ ली पर साइड हेडलॉक लगाया। बाद में कीथ ने शोल्डर टैकल लगाकर वापसी की। इसके बाद दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंतिम मोमेंट्स में प्रिंस नाना ने ब्रायन को ईट दे दी। वो ली पर वार नहीं कर पाए। कीथ ने बिग बैंग एक्स्प्लोज मूव लगाकर पिन किया और जीत हासिल की। कीथ ने प्रोमो कट करते हुए स्वर्व स्ट्रिकलैंड को धमकी दी और उन्हें AEW Dynamite में हराने का दावा किया।

नतीजा: कीथ ली की जीत हुई

टोनी स्टॉर्म, मरिया मे और लूथर का सैगमेंट देखने को मिला। मरिया ने जल्द ही AEW में अपना पहले मैच लड़ने की बात कही और टोनी स्टॉर्म ने रिहो को धमकी दी।

- AEW Collision में क्रिश्चियन केज का सैगमेंट

क्रिश्चियन केज और निक वैन रिंग में आए। केज ने फैंस की बेइज्जती की और फिर शैना वैन के एडम कोपलैंड (ऐज) पर हमला करने को लेकर बात की उन्होंने शैना को रिंग में बुलाया। वो आईं और बताया कि एडम कोपलैंड ने उनके बेटे निक पर हमला किया था। वो अपने बेटे से प्यार करती हैं और इसी के चलते उन्होंने पूर्व WWE स्टार से बदला लिया। क्रिश्चियन केज ने एडम और उनकी मां पर निशाना साधा। केज ने एडम के चैलेंज को स्वीकारा और World's End इवेंट में दोनों के बीच TNT टाइटल के लिए नो DQ मैच होगा।

बैकस्टेज रिकी स्टार्क्स और बिग बिल ने कैनी ओमेगा के चोटिल होने का मजाक बनाया। उन्होंने बताया कि अब गोल्डन जेट्स को मजबूरन टाइटल मैच का मौका गंवाना पड़ेगा। क्रिस जैरिको आए और बताया कि वो रिकी और बिल के खिलाफ AEW टैग टीम टाइटल मैच जरूर लड़ेंगे। जैरिको शायद नया पार्टनर ला सकते हैं।

- AEW Collision में डेनियल गार्सिया vs ब्रोडी किंग (Continental Classic टूर्नामेंट ब्लू लीग मैच)

मैच के शुरुआती समय में डेनियल गार्सिया ने ब्रोडी किंग पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद किंग का गुस्सा फूटा और उन्होंने डॉमिनेट किया। गार्सिया ने भी अच्छे मूव्स का प्रदर्शन किया। अंत में ब्रोडी के फिनिशर पर गार्सिया ने किकआउट किया और रोलअप द्वारा पिन करके जीत दर्ज की। हाउस ऑफ ब्लैक ने मैच के बाद गार्सिया और मैट मेनार्ड पर हमला किया। उन्हें बचाने के लिए FTR ने एंट्री की। FTR ने हाउस ऑफ ब्लैक को मैच के लिए चैलेंज किया।

नतीजा: डेनियल गार्सिया की जीत हुई

- AEW Collision में थंडर रोज़ा और अबेडन vs जूलिया हार्ट और स्काई ब्लू

थंडर रोज़ा ने काफी समय बाद रिंग में वापसी की और शानदार काम किया। यह मैच अच्छा रहा। एक समय पर स्काई ब्लू ने रोज़ा पर हमला किया और फिर हील टीम ने अबेडन की भी हालत खराब की। अंत में अबेडन ने जूलिया हार्ट को मूनसॉल्ट लगाने से रोका। थंडर रोज़ा ने हार्ट पर तिजुआना बॉम्ब लगाया और पिन किया।

नतीजा: थंडर रोज़ा और अबेडन की जीत हुई

- AEW Collision में एडी किंग्सटन vs एंड्राडे एल इडोलो (Continental Classic टूर्नामेंट ब्लू लीग मैच)

मैच की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। एंड्राडे एल इडोलो ने किंग्सटन पर हेडलॉक लगाया और फिर उन्हें आर्मड्रैग मूव देकर धराशाई किया। किंग्सटन ने वापसी की और काफी समय तक डॉमिनेट किया। अंत में किंग्सटन ने एंड्राडे पर दो उराकेन्स लगाए और स्लैम देकर पिन किया। एडी की जीत हुई और उन्होंने सेलिब्रेट किया। ब्रायन डेनियलसन आए और वो किंग्सटन को घूर रहे हैं।

नतीजा: एडी किंग्सटन की जीत हुई

इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now