AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। शो की शुरुआत में चौंकाने वाला टाइटल चेंज हुआ और WWE दिग्गज ने चैंपियनशिप जीती। मेन इवेंट मुकाबला खतरनाक रहा। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- डार्बी एलिन vs क्रिश्चियन केज vs लूचासोरस (AEW TNT चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)इस मैच में क्रिश्चियन केज और लूचासोरस ने पूरी तरह से डॉमिनेशन दिखाया। उन्होंने मिलकर डार्बी एलिन की हालत खराब की। अंत में डार्बी ने लूचासोरस पर अपना फिनिशर कॉफिन ड्रॉप लगाया और क्रिश्चियन ने आकर एलिन को बाहर किया। इसी बीच उन्होंने अपने साथी लूचासोरस को पिन करके जीत दर्ज की। केज इतिहास रचते हुए नए TNT चैंपियन बन गए। लूचासोरस अपने साथी से मैच के बाद नाखुश नज़र आए लेकिन उन्होंने दिग्गज को कंधों पर उठाया।नतीजा: क्रिश्चियन केज नए AEW TNT चैंपियन बने View this post on Instagram Instagram Postडॉन कैलिस ने ऐलान किया कि विल ऑस्प्रे WrestleDream में होने वाले टैग टीम मैच में उनकी ओर से लड़ेंगे। बैकस्टेज क्रिश्चियन केज ने अपनी जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि डार्बी एलिन के साथ उनकी कहानी का अंत हो गया है लेकिन इंटरव्यूअर ने कहा कि WrestleDream इवेंट में उन्हें डार्बी के खिलाफ टाइटल को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में डिफेंड करना होगा। - AEW Collision में हुक और रॉब वैन डैम vs एंजेलो पार्कर और मैट मेनार्डमैच के शुरुआती समय में ऐना जे ने दखल देकर एंजेलो पार्कर और मैट मेनार्ड की मदद की। बाद में जबरदस्त एक्शन जारी रहा और WWE दिग्गज ने प्रभावित किया। जेक हेगर ने भी दखल देने की कोशिश की लेकिन RVD ने उनकी हालत खराब की। रॉब ने मैट मेनार्ड पर फ्रॉग स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: हुक और रॉब वैन डैम की जीत हुई View this post on Instagram Instagram PostAEW Collision में द किंगडम ने बेस्ट फ्रेंड्स पर निशाना साधा और अगले हफ्ते उन्हें हराने का दावा किया। - जूलिया हार्ट vs कियारा होगनजूलिया हार्ट का मैच विलो नाईटइंगेल से होने वाला था। हालांकि, हार्ट ने उनपर हमला कर दिया था और इसी वजह से कियारा होगन से उनका सामना हुआ। दोनों विमेंस स्टार्स ने इस मैच द्वारा प्रभावित किया। जूलिया ने अंत में होगन पर हार्टलेस सबमिशन लगाया और इसपर उन्होंने हार मान ली। मैच के बाद जूलिया हार्ट ने कियारा होगन पर हमला किया और स्काई ब्लू बचाने आईं। ब्रॉडी किंग की मदद से हार्ट ने स्काई पर भी हमला कर दिया। हार्ट और किंग ने माइक लेकर सभी को चेतावनी दी और क्रिस स्टेटलैंडर को अपना TBS टाइटल दांव पर लगाने के लिए कहा।नतीजा: जूलिया हार्ट की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postएक वीडियो पैकेज दिखाया गया जहां राइटियस ने MJF और एडम कोल को हराकर ROH टैग टीम टाइटल्स जीतने का दावा किया। - AEW Collision में जे वाइट vs एंड्राडे एल इडोलोयह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी तगड़ा साबित हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। जूस रॉबिंसन और द गन्स की इंटरफेरेंस का फायदा वाइट को मिला। उन्होंने अंत में एंड्राडे पर ब्लेड रनर मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: जे वाइट की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postओर्टिज़ ने अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर सैंटाना पर एक वीडियो पैकेज द्वारा निशाना साधा। - FTR vs वर्कहॉर्समैन (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)FTR और वर्कहॉर्समैन ने मिलकर इस मैच को खास बनाया। लगातार अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। अंत में FTR के डैक्स हार्वुड ने वर्कहॉर्समैन की टीम के ड्रेक पर शार्पशूटर लगाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। ऑसी ओपन के साथ FTR का कंफ्रंटेशन हुआ और यहां से उनके बीच WrestleDream के लिए मैच तय हो गया।नतीजा: FTR ने टाइटल रिटेन रखे View this post on Instagram Instagram PostAEW Collision में बैकस्टेज सीजे पैरी का इंटरव्यू हुआ और मिरो भी यहां आए। मिरो ने पैरी के साथ काम करने से पूरी तरह इंकार कर दिया। - रिकी स्टार्क्स vs ब्रायन डेनियलसन (टेक्सस डेथमैच)मैच की शुरुआत रिंग में हुई और वो लड़ते-लड़ते रिंगसाइड पर आए। मैच में हथियारों का इस्तेमाल हुआ और इसी बीच पूर्व WWE स्टार ब्रायन डेनियलसन लहूलुहान हो गए। यह मैच काफी लंबा चला। अंत में ब्रायन ने अपने घुटने पर चैन को बांधा और रनिंग नी मूव लगाकर रिकी को पिन किया। ब्रायन जीत गए और मैच के बाद व्हीलर यूटा ने आकर अपने साथी को चेक किया। बिग बिल ने आकर रिकी को चेक किया। यूटा और बिल की बहस हुई।नतीजा: ब्रायन डेनियलसन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।