AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो के मेन इवेंट में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच ने फैंस का दिल जीता। कुछ महीनों पहले WWE को अलविदा कहने वाले सुपरस्टार्स का डेब्यू हुआ। 6 महीने बाद रे फीनिक्स (Rey Fenix) की वापसी हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Collision रिजल्ट्स- AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने प्रोमो कट किया। उन्होंने कई चीज़ों के बारे में बात की और फिर टाइटल को दांव पर लगाते हुए ओपन चैलेंज रखा। क्लॉडियो कास्टगनोली ने आकर इसे स्वीकारा। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी शैवोनी ने बताया कि Dynamite में हुए हमले के कारण टोनी खान को कई चोट आई हैं और वो अब लगातार AEW के शोज़ के लिए ट्रेवल नहीं करेंगे।- बुलेट क्लब गोल्ड ने एक्शन एंड्रेटी और टॉप फ्लाइट को हराया। इसी के साथ उन्होंने यूनिफाइड ट्रियोज़ चैंपियनशिप को रिटेन किया।- हाउस ऑफ ब्लैक ने AEW TNT चैंपियन एडम कोपलैंड को धमकी दी।- रे फीनिक्स ने 6 महीने बाद AEW रिंग में वापसी की और उन्होंने सिंगल्स मैच में द बीस्ट मोर्टोस को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ऑरेंज कैसिडी ने बताया कि वो ट्रेंट बरेटा और चक टेलर के पार्किंग लोट ब्रॉल मैच पर फोकस कर रहे हैं। क्रिस स्टेटलैंडर आईं और ऑरेंज को अपने साथ ले गईं।- रुश ने एक सिंगल्स मैच में मार्टिन स्टोन को काफी आसानी से हरा दिया। मैच के बाद भी रुश ने स्टोन पर हमला किया।- सेरेना डीब ने बैकस्टेज सैगमेंट में दावा किया कि वो AEW विमेंस चैंपियन बनने में सफल होंगी।- टोनी स्टॉर्म और ऐना जे के बीच मैच हुआ। मरिया मे ने दखल दिया लेकिन उनकी ही हालत खराब हो गई। टोनी ने अंत में ऐना को हरा दिया।- बैकस्टेज चक टेलर ने ऑरेंज कैसिडी को मैच में दखल देने से रोका।- पूर्व WWE सुपरस्टार्स यंग ग्रिजल्ड वेटरन्स ने AEW में अपना डेब्यू किया। उनका सामना द अक्लेम्ड से हुआ और उन्हें हार मिली। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज डेनियल गार्सिया ने शेन टेलर प्रमोशन के खिलाफ कात्सुयोरी शिबाटा का साथ देने का फैसला किया।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने एक धमाकेदार मैच में क्लॉडियो कास्टगनोली को हराया और अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन रखा। मैच के बाद दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।इस तरह से AEW Collision का अंत हो गया।