AEW Collision Results (27 July 2024): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। दो पूर्व WWE स्टार्स ने डेब्यू किया। इसके अलावा दिग्गज ने अपने दुश्मनों को धमकी दी। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Collision रिजल्ट्स- ऑरेंज कैसिडी और जॉन मॉरिसन के बीच मैच देखने को मिला। मुकाबले में टाया वैलकिरी ने दखल देकर जॉन की मदद करने की कोशिश की लेकिन अंत में कैसिडी ने उनपर बीच ब्रेक लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। टाया ने मैच के बाद कैसिडी पर हमला किया लेकिन विलो नाईटइंगेल ने आकर उन्हें बचाया।- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा बैंग बैंग गैंग ने पैट्रिआर्की को धमकी दी और आगे जाकर उनकी हालत खराब करने का दावा किया।- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने थ्री वे टैग टीम मैच में टॉप फ्लाइट और ब्रायन केज & ली मोरिआर्टी को हराया।- Conglomeration और विलो नाईटइंगेल का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। विलो, डेओना पुर्राज़ो के खिलाफ अपने मैच से पहले उत्साहित नज़र आईं।- होलोग्राम ने एक धमाकेदार मैच में द बीस्ट मोर्टोंस को हरा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- थंडर रोज़ा को एक सिंगल्स मैच में माया वर्ल्ड पर आसानी से जीत मिल गई।- लांस आर्चर ने बैकस्टेज कई सारे स्टार्स को धराशाई कर दिया और उनका जमकर गुस्सा फूटा। वो AEW अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच चाहते हैं।- Conglomeration का सामना टैग टीम मैच में प्रीमियर एथलीट्स से हुआ और अंत में काइल ओ'राइली ने अपनी टीम Conglomeration को जीत दिलाई।- बैकस्टेज FTW चैंपियन क्रिस जैरिको ने बताया कि उनकी फिंगर मिनोरू सुजुकी के कारण चोटिल हुई है। जैरिको ने जापान के दिग्गज के खिलाफ एक और मैच के संकेत दिए। इसी बीच उन्होंने कत्सुयोरी शिबाटा को भी कड़ी चेतावनी दी।- लांस आर्चर ने एक लोकल सुपरस्टार को आसानी से हरा दिया।- पूर्व WWE स्टार्स MxM क्लेक्शन (मेस और मंसूर) का चौंकाने वाला AEW डेब्यू देखने को मिला। उन्होंने FTR का सामना किया और मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अंत में MxM को करारी हार मिली। View this post on Instagram Instagram Post- अक्लेम्ड ने वीडियो सैगमेंट में यंग बक्स और FTR दोनों को धमकी दी।- AEW Collision के मेन इवेंट में पैक और लियो रश के बीच मैच हुआ। दोनों ने शानदार काम किया लेकिन अंत में पैक के ब्रुटलाइजर सबमिशन पर रश ने हार मान ली।इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।