Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Collision के इस एपिसोड में ऐज (Edge) उर्फ एडम कोपलैंड (Adam Copeland) ने पूर्व WWE सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इसके अलावा भी कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Collision के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Collision (30 मार्च 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- एडम कोपलैंड उर्फ ऐज ने मैट कार्डोना के खिलाफ मैच में अपना TNT टाइटल डिफेंड किया। यह पूर्व WWE सुपरस्टार कार्डोना का Collision में डेब्यू मैच था और मुकाबले में उन्होंने एडम को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में कोपलैंड ने मैट को स्पीयर देकर पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया। मुकाबले के बाद हाउस ऑफ ब्लैक ने एडम कोपलैंड पर खतरनाक हमला कर दिया। इसके बाद पहले मार्क ब्रिस्को और जल्द ही, एडी किंग्सटन दिग्गज को बचाने आ गए। इस वजह से हील फैक्शन को पीछे हटना पड़ा। View this post on Instagram Instagram Post- बिली गन ने जे व्हाइट पर तंज कसा और पता चला कि अगले हफ्ते Dynamite में गन vs व्हाइट मैच देखने को मिलेगा। वहीं, मैक्स कास्टर ने द गंस पर निशाना साधते हुए उन्हें मैच से दूर रहने के लिए कहा। इसके बाद द अकलेम्ड & बिली गन ने कहा कि सबकुछ खत्म होने के बाद भी वही AEW वर्ल्ड ट्रायोज चैंपियंस बने रहेंगे।- FTR ने एक्शन से भरपूर शानदार टैग टीम मैच में द इन्फैंट्री को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- रिकी स्टार्क्स & बिग बिल ने टॉप फाइट को हराकर टैग टीम टाइटल्स जीतने का दावा किया। - एडम कोपलैंड ने हाउस ऑफ ब्लैक को धमकी देते हुए उन्हें सिक्स-मैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। इस मुकाबले में एडम के टैग टीम पार्टनर मार्क ब्रिस्को & एडी किंग्सटन होने वाले हैं। - काइल ओ'राइली ने सिंगल्स मैच में जेडी ड्रेक को आर्मबार में जकड़ते हुए हराया। मुकाबले के बाद अनडिस्प्यूटेड किंगडम ने काइल के साथ जीत सेलिब्रेट की। View this post on Instagram Instagram Post- बिग बिल & रिकी स्टार्क्स ने रिटर्न मैच में टॉप फ्लाइट का सामना किया। टॉप फ्लाइट को बिल & स्टार्क्स से कड़ी टक्कर मिली। हालांकि, अंत में टॉप फ्लाइट ने रिकी को सुपरकिक देने के बाद DDT हिट करते हुए मैच जीत लिया।- क्रिस्टोफर डेनियल्स ने अगले हफ्ते AEW Collision में मलाकाई ब्लैक को मैच के लिए चैलेंज किया। - लेडी फ्रॉस्ट ने AEW Collision में रिटर्न मैच में थंडर रोजा का सामना किया। अंत में, थंडर ने लेडी को बैकस्टैबर और टिजुआना बॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- मारिया मे को अगले हफ्ते थंडर रोजा का नंबर वन कंटेंडर्स मैच में सामना करना है। इस सैगमेंट के दौरान टोनी स्टॉर्म ने मारिया को किस कर लिया। - AEW Collision के मेन इवेंट में ब्रायन डेनियलसन, क्लॉडियो कास्टगनोली & काट्सूयोरी शिबाटा ने जबरदस्त टैग टीम मुकाबले में लांस आर्चर & The Righteous को हराया। View this post on Instagram Instagram Post