AEW Collision: AEW Collision का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में पूरी तरह से रेसलड्रीम (WrestleDream) इवेंट को हाइप किया गया। शो की शुरुआत और अंत में जबरदस्त मैच देखने को मिला। बीच में कैनी ओमेगा (Kenny Omega) और क्रिस जैरिको (Chris Jericho) जैसे दो पूर्व दुश्मनों ने बतौर टीम काम किया। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- AEW Collision में एंड्राडे एल इडोलो vs जूस रॉबिंसनएंड्राडे एल इडोलो और जूस रॉबिंसन का यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा। सीजे पैरी बैकस्टेज इस मैच को देख रही थीं। दोनों का यह मैच लंबा चला और द गन्स ने दखल देकर रॉबिंसन की मदद करने की कोशिश की। रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेजा। अंत में एंड्राडे ने जूस पर हैमरलॉक डीडीटी मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: एंड्राडे एल इडोलो की जीत हुईक्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा ने बैकस्टेज सैगमेंट में डॉन कैलिस फैमिली फैक्शन को AEW WrestleDream में हराने का दावा किया। - द किंगडम vs बेस्ट फ्रेंड्सयह टैग टीम मैच अच्छा रहा और बेस्ट फ्रेंड्स को फैंस की ओर से तगड़ा सपोर्ट मिला। एक समय आया जब रेफरी का ध्यान मैच पर नहीं था। इसी बीच द किंगडम के दोनों सदस्यों ने बेस्ट फ्रेंड्स पर लो-ब्लो लगा दिया। किंगडम ने उनपर स्पाइक पाइलड्राइवर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद द किंगडम ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के घर पर आकर एडम कोल से मिलने की इच्छा जताई।नतीजा: द किंगडम की जीत हुईडॉन कैलिस AEW Collision में बैकस्टेज प्रिंस नाना से बात करते हुए नज़र आए। बाद में प्रिंस ने इंटरव्यू देते हुए बताया कि उनकी गेट्स ऑफ एगनी टीम, कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको पर जीत दर्ज करेगी। - AEW Collision में जूलिया हार्ट vs वर्टविक्सनयह मैच काफी ज्यादा छोटा रहा और जूलिया हार्ट ने जबरदस्त तरीके से डॉमिनेट किया। वर्टविक्सन ने भी कुछ अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में हार्ट ने उनपर मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। कमेंटेटर्स ने बताया कि 523 दिनों से जूलिया की हार नहीं हुई है। हार्ट ने क्रिस स्टेटलैंडर को रिंग में आने के लिए कहा। क्रिस अपने साथ बेस्ट फ्रेंड्स और रॉकी रोमेरो को लेकर आईं। जूलिया और ब्रोडी किंग रिंग के बाहर चले गए। स्टेटलैंडर ने उन्हें रिंग में आने के लिए कहा लेकिन हार्ट ने ऐसा नहीं किया।नतीजा: जूलिया हार्ट की जीत हुईक्लॉडियो कास्टगनोली ने WrestleDream में किसी का भी सामना करने की बात कही। जोश बार्नेट ने उनका चैलेंज स्वीकार किया। - AEW Collision में कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको vs गेट्स ऑफ एगनीकैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको जैसे दो दिग्गजों को टैग टीम मैच में साथ काम करते हुए देखना बड़ी चीज़ रही। उन्होंने गेट्स ऑफ एगनी की हालत खराब कर दी। अंत में क्रिस जैरिको ने विरोधी टीम के सदस्य कौन पर लायन टैमर सबमिशन लगाया। इसपर उन्होंने हार मान ली। कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको ने जीत को सेलिब्रेट किया। साथ ही उन्होंने डॉन कैलिस फैमिली को धमकी दी।नतीजा: कैनी ओमेगा और क्रिस जैरिको की जीत हुईद राइटियस ने वीडियो सैगमेंट में AEW WrestleDream में ROH टैग टीम टाइटल्स जीतने का दावा किया। - द राइटियस vs लोकल सुपरस्टार्सयह मैच बहुत ज्यादा छोटा साबित हुआ। राइटियस ने पूरी तरह से डॉमिनेट करते हुए लोकल स्टार्स को धराशाई किया और जीत दर्ज की। मैच के बाद द राइटियस ने प्रोमो कट करते हुए MJF की हालत खराब करने और उन्हें चोटिल करने का दावा किया। उन्होंने रिंग में एक लोकल स्टार के पैर को इसी बीच चोटिल भी कर दिया।नतीजा: द राइटियस की जीत हुईTMDK ने AEW WrestleDream में ट्रियोज़ टैग टीम टाइटल्स जीतने का दावा किया। द अक्लेम्ड और बिली गन आकर हंसने लगे। - AEW Collision में रिकी स्टार्क्स, बिग बिल और ऑसी ओपन vs ब्रायन डेनियलसन, व्हीलर यूटा और FTRयह टैग टीम मैच काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ। दोनों ही टीमों ने मिलकर इस मैच को खास बनाया। अंत में रिकी स्टार्क्स और बिग बिल ने FTR के डैक्स हार्वुड पर चोकस्लैम और स्पीयर का कॉम्बिनेशन लगाया। रिकी ने इसी के साथ डैक्स को पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद भी दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हुआ। इसी बीच कमेंट्री टेबल पर मौजूद ज़ैक सेबर जूनियर रिंग में आए और ब्रायन डेनियलसन पर हमला किया। WWE दिग्गज ने उनपर थप्पड़ जड़कर बदला लिया और ज़ैक बाद में रिंग में चले गए।नतीजा: रिकी स्टार्क्स, बिग बिल और ऑसी ओपन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।