AEW Collision रिजल्ट्स: फेमस Superstar ने 14 महीनों बाद वापसी करके जीता बड़ा मैच, WWE दिग्गज का हुआ बहुत बुरा हाल

AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा
AEW Collision का एपिसोड तगड़ा रहा

AEW Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में एडम कोपलैंड (Adam Copeland) ने बवाल मचाया। इसके अलावा क्रिस जैरिको (Chris Jericho) की कुछ हील स्टार्स ने हालत खराब की। इसके अलावा भी शो में कई बढ़िया चीज़ें हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Collision के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW Collision रिजल्ट्स

- FTR और टॉप फ्लाइट के बीच AEW टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच देखने को मिला। इस धमाकेदार मुकाबले के अंत में FTR ने टॉप फ्लाइट के डांटे मार्टिन पर शैटर मशीन मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

- पैक का एक जॉबर सुपरस्टार एनकॉर मूरे के खिलाफ मैच देखने को मिला। मैच में पूरी तरह से पैक ने डॉमिनेट किया और सबमिशन की मदद से जीत दर्ज की। मैच के बाद पैक ने प्रोमो कट किया और बताया कि उन्हें मौकों की तलाश है। उन्होंने काजूचिका ओकाडा पर निशाना साधा और उनके खिलाफ मैच के संकेत दिए।

- बैकस्टेज इंटरव्यू में ब्रायन डेनियलसन ने विल ऑस्प्रे के खिलाफ AEW Dynasty में होने वाले मैच को लेकर उत्साह दिखाया।

- हुक और WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने शेन टेलर और ली मोरिआर्टी को हराया। मैच के बाद एंथनी ओगोगो ने हुक और जैरिको पर हमला किया। बाद में एंथनी ने अपने दोस्त शेन टेलर और ली मोरिआर्टी के साथ मिलकर दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स की हालत खराब कर दी।

- वीडियो सैगमेंट में डस्टिन रोड्स ने बताया कि वो अपने करियर में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। उन्होंने Dynamite के अगले एपिसोड में समोआ जो के खिलाफ AEW वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने की इच्छा जताई।

- विल ऑस्प्रे ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि ब्रायन डेनियलसन उनके लेवल पर नहीं हैं और वो खुद को बेस्ट रेसलर साबित करेंगे।

- हाउस ऑफ ब्लैक ने ब्रायन कीथ, मैट सिडल और क्रिस्टोफर डेनियल्स को हराया। मैच के बाद एडम कोपलैंड ने आकर हाउस ऑफ ब्लैक पर हमला किया। नंबर का फायदा फैक्शन को हुआ और उन्होंने दिग्गज पर हमला किया। मार्क ब्रिस्को और FTR ने आकर उन्हें बचाया। यंग बक्स ने हील स्टार्स का साथ दिया और जमकर बवाल मचा। अंत में कोपलैंड, FTR और ब्रिस्को का पलड़ा भारी रहा।

- रॉकी रोमेरो ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप एलिमिनेटर मैच के लिए चैलेंज किया। स्ट्रॉन्ग ने आकर चुनौती को स्वीकार किया।

- बैकस्टेज हुक और क्रिस जैरिको ने बताया कि शेन टेलर, एंथनी ओगोगो और ली मोरिआर्टी के खिलाफ लड़ने के लिए कत्सुयोरी शिबाटा उनका साथ देंगे।

- युका साकाज़ाकी ने 14 महीनों बाद AEW रिंग में वापसी की। उन्होंने ट्रिश अडोरा का सिंगल्स मैच में सामना किया और उनपर बड़ी जीत दर्ज की। सेरेना डीब ने मैच के बाद आकर युका को कंफ्रंट किया।

- बैकस्टेज सैगमेंट में डेनियल गार्सिया ने खुद को मोटिवेट किया।

- क्लॉडियो कास्टगनोली ने सिंगल्स मैच में बुचर को हराया।

- AEW Collision में बैकस्टेज सैगमेंट में जूलिया हार्ट ने दावा किया कि विलो नाईटइंगेल या मर्सेडीज़ मोने उनसे TBS टाइटल नहीं ले पाएंगी।

- समोआ जो ने डस्टिन रोड्स को वर्ल्ड टाइटल मैच देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि रोड्स अगर उन्हें सिंगल्स मैच में हरा देते हैं, तो उन्हें मौका मिल सकता है।

- पेंटा एल ज़ीरो एम ने कमांडर को एक सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद एडम कोपलैंड स्टेज एरिया पर आए और पेंटा के साथ उनका स्टेयरडाउन हुआ।

इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now