AEW Collision रिजल्ट्स: WWE दिग्गज Edge ने मैच जीतते हुए मचाया बवाल, पूर्व चैंपियन पर अपने परिवार के सामने हुआ खतरनाक हमला

AEW Collision में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
AEW Collision में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। ऐज (Edge) उर्फ एडम कोपलैंड (Adam Copeland) ने शो में मैच लड़कर शानदार जीत हासिल की। वहीं, मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन के ऊपर अपने परिवार के सामने खतरनाक हमला हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए AEW Collision के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

AEW Collision में स्टिंग & डार्बी एलिन vs वर्कहॉर्समेन

- एंथोनी हेनरी & जेडी ड्रेक ने मैच से पहले ही स्टिंग & डार्बी एलिन पर हमला कर दिया। जब मैच की शुरूआत एंथोनी & जेडी ने एलिन को अकेला कर दिया। जल्द ही, स्टिंग टैग लेकर रिंग में आ गए और उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी। यही नहीं, स्टिंग ने जेडी ड्रेक को स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: स्टिंग & डार्बी एलिन।

Collision में ट्रेंट ब्रेटा vs एडी किंग्सटन (AEW Continental Classic Crown चैंपियनशिप मैच)

- एडी किंग्सटन ने ट्रेंट ब्रेटा के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और ब्रेटा मैच के दौरान लहूलुहान भी हो गए। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और एडी को फाइट देना जारी रखा। हालांकि, किंग्सटन ने अंत में ट्रेंट को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: एडी किंग्सटन।

- हुक ने AEW वर्ल्ड चैंपियन समोआ जो को धमकी देकर कहा कि वो उनके लिए आ रहे हैं।

द अनडिस्प्यूटेड किंगडम (माइक बैनेट & मैट टेवन) vs ब्रायन कीथ & कोमैंडर (ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- चैंपियंस ने शुरूआत में कोमैंडर पर अटैक कर दिया। माइक बैनेट ने उनपर हमला करना जारी रखा और जल्द ही मैट टेवन टैग लेकर रिंग में आ गए और उन्होंने भी मैच में अपनी टीम का दबदबा बनाए रखने की कोशिश की। ब्रायन कीथ & कोमैंडर ने एक वक्त मैच में अपना कंट्रोल जरूर हासिल किया लेकिन वो पूरी तरह चैंपियंस पर हावी नहीं हो पाए। अंत में, माइक बैनेट & मैट टेवन ने ब्रायन कीथ को डबल टीम फिनिशर दिया और मैट ने कीथ को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: द अनडिस्प्यूटेड किंगडम।

AEW Collision में एडम कोपलैंड का सैगमेंट

- एडम कोपलैंड ने Worlds End में क्रिश्चियन केज के खिलाफ मिली हार का जिक्र किया और उन्होंने टाइटल हासिल करने को लेकर बात की। जल्द ही, उनके सैगमेंट में मारिया कनैलिस, कोल कार्टर और ग्रिफ गैरिसन ने दखल दिया। ग्रिफ ने एडम का चैलेंज स्वीकार किया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। जल्द ही, इन दोनों के बीच मैच की शुरूआत हो गई।

AEW Collision में एडम कोपलैंड vs ग्रिफ गैरिसन

- एडम कोपलैंड उर्फ ऐज ने मैच के शुरूआती पलों में ग्रिफ गैरिसन पर दबदबा बनाया। मारिया कनैलिस & कोल कार्टर ने दखल देकर एडम का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर ग्रिफ ने दिग्गज पर दबदबा बना लिया। जल्द ही, कोपलैंड ने कोल पर हमला करके उन्हें सबक सिखाया। वहीं, मैच के अंतिम पलों में एडम कोपलैंड ने ग्रिफ गैरिसन को टर्नबकल से गिराने के बाद उन्हें क्रॉसफेस में जकड़ते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद कोल कार्टर ने एडम पर अटैक किया लेकिन दिग्गज ने उन्हें स्पीयर देते हुए धराशाई कर दिया।

विजेता: एडम कोपलैंड।

- स्टिंग, डार्बी एलिन और रिक फ्लेयर ने बैकस्टेज सैगमेंट में Daily Place में होने जा रहे Dynamite के एपिसोड में नज़र आने का ऐलान किया।

AEW Collision में कियरा होगन vs स्काई ब्लू

- कियरा होगन ने अपने रिटर्न मैच में स्काई ब्लू का सामना किया। स्काई ने कियरा को हेडलॉक में जकड़ा और जल्द ही उन्हें स्टॉम्प हिट किया। होगन ने थोड़ी देर संघर्ष करने के बाद वापसी की और उन्होंने ब्लू को हिप अटैक दिया। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह मैच लंबा चला और दोनों ही एक-दूसरे को हराने के लिए अपनी जी-जान लगाती हुई दिखाई दीं। वहीं, अंत में स्काई ब्लू ने कियरा होगन को अपने सबमिशन में जकड़कर मैच जीत लिया।

विजेता: स्काई ब्लू।

- क्लॉडियो कास्टगनोली ने Dynamite में हैंगमैन पेज को मैच के लिए चैलेंज किया।

AEW Collision में क्लॉडियो कास्टगनोली vs एंड्रयू एवरेट

- एंड्रयू एवरेट ने क्लॉडियो कास्टगनोली को ड्रॉपकिक दिया लेकिन क्लॉडियो ने एंड्रयू पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। जल्द ही, क्लॉडियो ने एवरेट को जायंट स्विंग दिया। इसके बाद एंड्रयू एवरेट ने कास्टगनोली को कुछ हाइ-फ्लाइंग मूव्स और किक जड़कर मैच में अपनी वापसी की। एवरेट अंत में टर्नबकल पर थे लेकिन क्लॉडियो कास्टगनोली तैयार थे और उन्होंने एंड्रयू को किंग कॉन्ग लैरिएट देते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: क्लॉडियो कास्टगनोली।

- रिक स्टार्क्स और बिग बिल बैकस्टेज मौजूद थे। रिक ने Dynamite में अपनी वापसी को हाइप किया और सैमी गुवेरा का बुरा हाल करने की धमकी दी। वहीं, बिग बिल ने Battle of Belts में सैमी गुवेरा & क्रिस जैरिको को AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

AEW Collision के मेन इवेंट में हाउस ऑफ ब्लैक (मलाकाई ब्लैक & बडी मैथ्यूज) vs FTR (डैक्स हार्वुड & कैश व्हीलर)

- डैक्स हार्वुड और बडी मैथ्यूज ने मैच की शुरूआत की। थोड़ी देर बाद फाइट करने के बाद हार्वुड ने कैश व्हीलर को टैग दे दिया। इसके बाद बडी ने कैश को आर्म ड्रैग देकर जमीन पर रखने की कोशिश की। वहीं, मलाकाई ब्लैक के टैग लेकर रिंग में आने के बाद उनकी डैक्स हार्वुड से फाइट देखने को मिली। जल्द ही, ब्लैक ने रिंगसाइड पर मौजूद हार्वुड की फैमिली की तरफ जाना चाहा लेकिन FTR ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। इस जबरदस्त मुकाबले के अंत में ब्रॉडी किंग रिंग में आ गए लेकिन डेनियल गार्सिया ने स्टील चेयर से अटैक करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद बडी मैथ्यूज ने डैक्स हार्वुड को पिन करना चाहा लेकिन डैक्स ने बडी को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: FTR।

- मुकाबले के बाद हाउस ऑफ ब्लैक ने FTR और डेनियल गार्सिया पर खतरनाक अटैक करते हुए बवाल मचा दिया। अंत में, मलाकाई ब्लैक ने डैक्स हार्वुड को उनके परिवार के सामने स्पिनिंग किक देकर चारों खाने चित्त कर दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now