Collision: AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Collision के इस एपिसोड में ऐज (Edge) नए खतरनाक रूप में नज़र आए। वहीं, पूर्व WWE सुपरस्टार पैक (Pac) की वापसी समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते AEW Collision के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।AEW Collision (9 मार्च 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- ब्रायन डेनियलसन और शेन टेलर के बीच जबरदस्त सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। अंत में, ब्रायन ने शेन को कई किक जड़ने के बाद बुसाइको नी देते हुए हराया। मुकाबले के बाद विल ऑस्प्रे ने आकर ब्रायन को कंफ्रंट किया और डेनियलसन ने उन्हें Dynasty में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ऑस्प्रे ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। View this post on Instagram Instagram Post- द एलीट का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में एड्रियन एलानिस, जॉन क्रूज & लायम ग्रे से सामना हुआ। काजूचिका ओकाडा ने इस मैच के जरिए ऑफिशियल AEW स्टार के रूप में अपना डेब्यू किया और उन्होंने लायम को रेनमेकर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मुकाबले के बाद द एलीट ने एडी किंग्सटन & पेंटा के रिंग में आने के बाद उन्हें धराशाई कर दिया। जल्द ही, पैक ने वापसी करते हुए एलीट को भगाया। इसके बाद किंग्सटन ने द एलीट को AEW Dynamite: Big Business में सिक्स-मैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। View this post on Instagram Instagram Post- ट्रिश एडोरा ने सिंगल्स मैच में मारिया मे को थोड़ी फाइट दी लेकिन अंत में मारिया ने ट्रिश को 'मे डे' देते हुए मुकाबला जीत लिया। मैच के बाद टोनी स्टॉर्म ने मारिया मे को टोनी अवॉर्ड देने का ऐलान किया। इसके बाद डेओना पुरैजो ने आकर मारिया पर हमला किया लेकिन उन्होंने पुरैजो को रैंप पर डीडीटी देते हुए बवाल मचा दिया। View this post on Instagram Instagram Post- निक वेन ने एडम प्रीस्ट को वेंस वर्ल्ड मूव देते हुए हराया। मुकाबले के बाद क्रिश्चियन केज ने रिंगसाइड पर फैंस को कंफ्रंट किया लेकिन तभी एडम कोपलैंड (ऐज) ने नए लुक में नज़र आकर उनपर हमला करते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर दी। जल्द ही, कोपलैंड एक बॉक्स लेकर आ गए जिसे देखकर केज & द पैट्रिआर्टी रिट्रीट पीछे हटने को मजबूर हो गए। View this post on Instagram Instagram Post- क्रिस जैरिको को सिंगल्स मुकाबले में टाइटन से तगड़ी फाइट मिली। हालांकि, अंत में क्रिस ने टाइटन के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें वॉल्स ऑफ जैरिको सबमिशन में जकड़कर मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद गेट्स ऑफ एगोनी ने क्रिस जैरिको पर हमला किया लेकिन हुक ने आकर उन्हें बचा लिया। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी शिवोने ने अगले हफ्ते टैग टीम टूर्नामेंट शुरू होने का ऐलान किया और FTR ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने का खुलासा करके तीसरी बार AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बनने का दावा किया। जल्द ही, द इन्फैंट्री ने दखल देते हुए कहा कि वो एक बार फिर टैग टीम डिवीजन में रोमांच ला सकते हैं।- मिस्टिको ने अपने रिटर्न मैच में एंजेलिको का सामना किया। इस मुकाबले के अंत में मिस्टिको ने एंजेलिको को ला मिस्टिका सबमिशन में जकड़कर हराया। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Collision के मेन इवेंट में हाउस ऑफ ब्लैक का मार्क ब्रिस्को, जे लीथल & जैफ लीथल से अटलांटा स्ट्रीट फाइट मैच में सामना हुआ। यह काफी खतरनाक मुकाबला था और इस मुकाबले के दौरान बाकी हथियारों के साथ-साथ आग का भी इस्तेमाल हुआ। वहीं, मुकाबले के अंत में मलाकाई ब्लैक & बडी मैथ्यूज ने जल रहे टेबल पर मार्क ब्रिस्को को पावरबॉम्ब दे दिया। इसके बाद ब्लैक ने ब्रिस्को को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद ऑफिशियल्स मार्क को चेक करने आ गए। View this post on Instagram Instagram Post